बेमेतरा

4673 दिव्यांग, मात्र 3056 को यूनिक आईडी जारी, ये वोट देने में मददगार
21-Oct-2023 3:00 PM
4673 दिव्यांग, मात्र 3056 को यूनिक आईडी जारी, ये वोट देने में मददगार

 27आवेदनों का सत्यापन और 53 का प्रकरण निरस्त 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अक्टूबर। जिले में दिव्यांगजनों को ऑनलाइन पंजीकरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले के 120 दिव्यांगजनों में से केवल एक आवेदनकर्ता को पंजीयन का लाभ मिला है। शेेष 119 आवेदकों का पंजीयन प्रकियाधीन है। जानकारी हो कि जिले में दिव्यांग पंजीयन का कार्य कमजोर रफ्तार में चल रहा है।

जिले मे 40 फीसदी से कम 2605 व 40 फीसदी से अधिक 2068 दिव्यांग समेत 4673 दिव्यांग हैं, जिसमें से 3152 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत 3056 दिव्यांगजनों का यूनिक कार्ड जारी किया गया है। जिले में 27 आवेदकों के पंजीयन का सत्यापन और 53 आवेदकों का प्रकरण निरस्त किया गया है। बचत आवेदकों का प्रकरण लंबित है।

 12 पहचान पत्रों में से एक

है यूनिक आईडी

वोट डालने के लिए मतदाताओं के पास पहचान पत्र के अलावा अन्य 12 प्रकार के वैकल्पिक दस्तावेज होने चाहिए। यदि मतदाता परिचय पत्र नहीं है तो इन दस्तावेजों के आधार पर मतदान करने का अधिकार मिल सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार विधान सभा चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परंतु जो मतदाता अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते, उन्हें अपनी पहचान करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

यूडीआईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें 

दिव्यांगजनों को ऑनलाइन आवेदन प्रकिया पूर्ण करने के बाद ही यूडीआईडी कार्ड मिल सकेगा। बता दें कि दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी से पहचान मिलती है। शासन स्तर से दिव्यांग को पहचान के लिए जारी प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन करने के बाद यूनिक आईडी जारी की जाती है। जिले में 4600 दिव्यांग में से 3056 दिव्यांगों को आईडी जारी हो चुकी है, जिसके बाद आवेदन प्रकिया को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। आने वाले समय में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के दौरान यूनिक आईडी को पहचान पत्र के तौर पर दिव्यांग जन उपयोग कर सकते हैं।

पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस सहित 12 होंगे मान्य

आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र व राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों या विधायकों अथवा विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र शामिल है।

हमें तो अभी तक प्रमाण-पत्र ही नहीं मिला है-रामलाल

जिला निशक्त सेवा संघ के जिला अध्यक्ष रामलाल साहू ने बताया कि जिले में बीते जून व जुलाई माह के दौरान चारों विकासखंड में अलग-अलग शिविर लगाकर आवेदन लिया गया था।

आवेदन लेने के आज 4 महीने से अधिक समय बीत गया है पर शिविर में आने वाले लाभार्थियों को अभी तक प्रमाण-पत्र नहीं मिला है। साथ ही यूनिक आईडी का भी दिक्कत हम लोगों को रही है। संगठन द्वारा कई बार मांग किया गया है पर अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। यूनिक आईडी के लिए भी कई सदस्य परेशान हो रहे हैं।

जिला स्तर पर कार्रवाई पूरी

उपसंचालक समाज कल्याण विभाग बरखाकासु ने कहा कि जिला स्तर की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। आगे का काम उच्च कार्यालय से होना बाकी है।

जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या

बेमेतरा विधानसभा में - 1716 दिव्यांग मतदाता

साजा विधानसभा में - 535 दिव्यांग मतदाता

नवागढ़ विधनसभा में - 1094 दिव्यांग मतदाता

महिला दिव्यांग मतदाता की संख्या -  1298 मतदाता

पुरूष दिव्यांग मतदाता की संख्या - 2047

यूडीआईडी कार्ड पाने वाले मतदाता -   3056

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news