दुर्ग

हेमचंद विवि में स्नातक स्तर की पूरक परीक्षा शुरू
21-Oct-2023 3:36 PM
हेमचंद विवि में स्नातक स्तर  की पूरक परीक्षा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 अक्टूबर। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में स्नातक स्तर की पूरक परीक्षाएं आज तीनों पालियों में आरंभ हो गई। यह जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि आज कुल 46 परीक्षा केन्द्रों में से 27 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक स्तर की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पर्यावरण अध्ययन एवं मानव अधिकार विषय की परीक्षा आयोजित हुई।

पूरक परीक्षा के दूसरे दिन 21 अक्टूबर को कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की अतिरिक्त विषय की बीकॉम भाग एक, दो एवं तीन की परीक्षा आयोजित होगी।

डॉ. पटेल के अनुसार 20 एवं 21 अक्टूबर को आयोजित पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न संग्रहण केन्द्रों से शीघ्र विवि लायी जायेंगी तथा 26 अक्टूबर से विवि में केन्द्रीय मूल्यांकन के द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रस्तावित है। डॉ. पटेल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के केन्द्रीय मूल्यांकन हेतु संबंधित विषयों के विषेषज्ञ प्राध्यापकों को आमंत्रित करने हेतु विवि द्वारा पत्र जारी किया जा रहा है। छात्रहित में शीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु विवि द्वारा केन्द्रीय मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है।

डॉ. पटेल ने बताया कि पूरक परीक्षा के सफल आयोजन एवं तत्काल मूल्यांकन हेतु विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा लगातार परीक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिषा-निर्देष दे रही हैं। आज आयोजित प्रष्नपत्र में नकल का कोई प्रकरण नहीं मिला।

 पूरक की परीक्षाएं 21 अक्टूबर बाद दषहरा अवकाष के पश्चात् 25 अक्टूबर से पुन: आरंभ होंगी। इसी बीच विवि में अक्टूबर माह में दो पीएचडी वायवा षिक्षा एवं माइक्रोबायोलॉजी विषय के क्रमष: 27 अक्टूबर एवं 31 अक्टूबर को आयोजित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news