बेमेतरा

चुनाव कार्य में बाधा डालने और अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं
21-Oct-2023 4:12 PM
चुनाव कार्य में बाधा डालने और अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों का आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एवं अपराध समीक्षा बैठक ली गई। विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रमुख रूप से कानून व्यवस्था, ड्यूटी के संबंध में चर्चा कर, चुनाव ड्युटी पर तैनात पुलिस बल को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के साथ-साथ चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्रवाई करने, आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर जरूरी कदम उठाने, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना प्रभारियों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्र्रवाईयों के लिए निर्देशित किया गया।

साथ ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा थानावार समीक्षा कर राजपत्रित अधिकारियो के सुपरविजन में शीघ्र निकाल करने, गुंडों, बदमाशों और माफिया से सख्ती से निपटने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

समाधान शिकायत हेल्प लाईन नंबर 9479257558 में आने वाली शिकायतो पर त्वरित कार्रवाई करने समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समस्त थाना, चौकी प्रभारियों वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का अवलोकन कर सही समय पर जानकारी भेजने एवं मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने की समझाइश दी। नागरिकों में ट्रैफिक सेंस विकसित करने जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिए।

 आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने थाना क्षेत्र में स्वयं थाना प्रभारी को भ्रमण करने एवं निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशों, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news