दुर्ग

बेनतीजा रही एनजेसीएस बैठक, 40 हजार की थी मांग, मिला आधा
21-Oct-2023 8:25 PM
बेनतीजा रही एनजेसीएस बैठक,  40 हजार की थी मांग, मिला आधा

 प्रबंधन की इसी नीति ने सेल कर्मियों को बना दिया है ठेका श्रमिक-मिश्रा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 21 अक्टूबर।
सेल ने त्यौहार को देखते हुए अपने कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि देनी शुरू कर दी है। कर्मचारियों को 23 हजार रुपए बोनस मिल गया है और शीघ्र ही कर्मचारियों के खाते में राशि पहुंच जाएगी। नियमित कर्मचारियों को 23 हजार और ट्रेनीज को साढ़े 18 हजार रुपए खाते में डाला जा  रहा है। 

ज्ञात हो कि 17 अक्टू्बर को सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों की बैठक में बोनस को लेकर कोई नतीजा नहीं हो सका था। बताया जा रहा है कि सेल प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर बोनस की राशि कर्मियों के खाते में भेजने का काम शुरू कर दिया है। 

एनजेसीएस यूनियन के नेताओं द्वारा इस वर्ष साढ़े 40 हजार से अधिक बोनस की मांग की गई थी, लेकिन कंपनी के हालात ठीक न होने की बात कहते हुए प्रबंधन ने मांग को खारिज कर साढ़े 23 हजार रुपये बोनस की बात कही। जिस पर 17 अक्टूबर की बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका था। प्रबंधन ने 23 हजार रुपए एकमुश्त देने का प्रस्ताव रखा था। इसी पर अमल करते हुए प्रबंधन ने भुगतान कर दिया है। वहीं सेल में प्रशिक्षु कर्मी जो एक अप्रैल 2023 से सेल के रोल पर थे, उन्हें 18 हजार 500 रुपए दिया गया है। 

सर्कुलर में कहा गया है कि किसी गैर-कार्यकारी कर्मचारी द्वारा अनाधिकृत रूप से काम रोकना, अवैध हड़ताल जैसे कार्य जो कंपनी के उत्पादन और उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, संबंधित गैर कार्यकारी कर्मचारी को वार्षिक राशि के लिए अयोग्य बना देगा। 

इस संबंध में यूनियन के नेता एचएस मिश्रा ने कहा कि यह नीति प्रबंधन की एकतरफा नीति है। अब समय आ गया है कि सभी यूनियन को भम्र व भय को त्याग कर एक जुट होकर कर्मियों की मांग को लेकर सयुक्त रुप से संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की इस नीति से सेल कर्मियों को ठेका श्रमिक बना दिया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news