कोण्डागांव

शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि
21-Oct-2023 9:47 PM
शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 अक्टूबर।
शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस पर शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को  श्रद्धांजलि दी गई।

पुलिस स्मृति दिवस पर कोंडागाँव कलेक्टर दीपक सोनी,  पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव वाय अक्षय कुमार, सीआरपीएफ, आईटीबीपी एवं जिला बल के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मीडिया के साथियों तथा जिले में निवासरत पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों द्वारा शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलिस स्मृति दिवस परेड में पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव वाय अक्षय कुमार के द्वारा शहीद हुए अमर शहीदों के नामों का वाचन (स्मरण) किया गया । कार्यक्रम में शहीद परिवारों के सदस्य, जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी एवं शहर तथा रक्षित केंद्र के जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम वाचन (स्मरण) के पश्चात बारी-बारी कर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिले के सभी थानों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जिसके अंतर्गत थाना विश्रामपुरी के ग्राम पिटेचुआ एवं ग्राम सलना के शहीद आरक्षक सुंदर नेताम एवं राधेश्याम केशरी के शहीद स्मारक में जाकर माल्यार्पण किया गया। थाना इरागांव में शास.हाई स्कूल ईरागांव में शहीद जवान लखेश्वर वैद्य को श्रद्धांजलि दी गई, एवं शहीद जवान के जीवन गाथा के बारे में स्कूली छात्र छात्राओं को बताया गया।

थाना फरसगांव अंतर्गत शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव में शहीद शिव नेताम एवं रामप्रसाद नेताम को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

रक्षित केंद्र कोंडागाँव में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन पर शहीदों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव एवं अतिथिगणों द्वारा शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, पश्चात शहीदों से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यक्तिगत/ सार्वजनिक समस्याओं को सुना जाकर समय सीमा के भीतर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। दोपहर भोजन उपरांत शहीदों के परिजनों को सम्मान पूर्वक उनके निवास स्थान भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news