बेमेतरा

बेमेतरा से पहली बार चुनाव में जगतारनदास और तामस्कर किए गए थे विधायक निर्वाचित
22-Oct-2023 2:40 PM
बेमेतरा से पहली बार चुनाव में जगतारनदास और तामस्कर किए  गए थे विधायक निर्वाचित

पहले चुनाव में सर्वाधिक मत पाने वाले दो प्रत्याशियों को विधायक निर्वाचित किया गया 
 

आशीष मिश्रा 
 

बेमेतरा, 22 अक्टूबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।  मध्यप्रदेश में हुए प्रथम व द्वितीय विधानसभा चुनाव के दौरान बेमेतरा विधानसभा से दो-दो विधायक निर्वाचित हुए। प्रथम दो चुनाव में मतदाताओं ने चार विधायकों का चुनाव किया था। मतदान के बाद सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशी व दूसरे स्थान पाने वाले प्रत्याशी को विधायक चुना गया था। प्रथम चुनाव में विधायक के तौर पर जगतारनदास व विश्वासराव तामस्कार निर्वाचित हुए थे।

प्रथम चुनाव के लिए मतदान 1952 को हुआ था। इसके बाद दूसरा विधानसभा चुनाव 1957 में संपन्न हुआ। इस चुनाव में बेमेतरा विधानसभा से पहली बार महिला दावेदार मैदान में उतरीं।

प्रथम चुनाव में थे 9 दावेदार, 14372 मत वाले टॉप पर थे 

दुर्ग जिले के बेमेतरा व नवागढ़ तहसील को बेमेतरा विधानसभा के तौर पर गठन किया गया था। प्रथम विधानसभा निर्वाचन 1951 के प्रथम चुनाव में बेमेतरा विधानसभा में 108320 मतदाता थे, जिसमें से 73745 मतदाताओं ने मतदान किया था। प्रथम चुनाव में बेमेतरा विधानसभा के 68.08 प्रतिशत मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए मतदान किया था। मतगणना के बाद 9 प्रत्याशियों में काग्रेस के जगतारनदास को सबसे अधिक 14372 मत, निर्दलीय वीवाई तामस्कर को 11480 दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर आने वाले कांग्रेस के दूसरे दावेदार केएस ठोके को 11355 मत प्राप्त हुए थे। इसके बाद अखिल भारतीय राम राज्य परिषद के बृजलाल प्रसाद को 8434 मत, किसान मजदूर प्रजा पार्टी के लक्ष्मण प्रसाद को 8041 मत, सोशलिस्ट पार्टी के छगनलाल को 6842 मत, शिवलाल प्रसाद को 6069 मत, सोशलिस्ट पार्टी के धनसिंग को 5648 मत और ऑल इंडिया शिड?ूल कास्ट फेडरेशन के सुकुल को 1504 मत मिले। प्रथम स्थान पाने वाले जगतारन व द्वितीय स्थान पाने वाले वाईएन तामस्कर को निर्वाचित घोषित किया गया।

दूसरे चरण में लक्ष्मण व शिव विधायक बने 
मध्यप्रदेश के दूसरे विधानसभा चुनाव में बेमेतरा विधानसभा की दो सीटों में से एक सीट को एससी के लिए आरक्षित किया गया। दूसरे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 113321 थी। 25 फरवरी 1957 को हुए मतदान में 77510 मतदाताओं ने मतदान किया था। इस चुनाव में 6 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें से कांग्रेस के लक्ष्मण प्रसाद को 20039 मत, कांग्रेस के शिवलाल एससी को 16590, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के जुमुक लाल साहू को 15712 मत, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के चंद्रभूषण एससी को 10440 मत, राम राज्य पार्टी व प्रथम महिला उम्मीदवार पुरातन बाई एससी को 9128 मत, राम राज्य पार्टी के हनुमान प्रसाद को 5661 मत प्राप्त मिले। मतगणना के बाद लक्ष्मण प्रसाद व शिवलाल को निर्वाचित घोषित किया। 

बताना होगा कि दोनों ने प्रथम चुनाव में भी भाग्य आजमाया था पर 9 दावेदारों में लक्ष्मण प्रसाद 5वें स्थान व शिवलाल 7 वें स्थान पर थे। दोनो दूसरे विधानसभा चुनाव में पार्टी बदल कर सर्वाधिक मत प्राप्त कर विधायक बने थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news