बेमेतरा

वाहनों की गहन जांच कर वीडियोग्राफी कराएं, नगदी मिलने पर करें जब्ती
23-Oct-2023 3:12 PM
वाहनों की गहन जांच कर वीडियोग्राफी कराएं, नगदी मिलने पर करें जब्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अक्टूबर।
व्यय प्रेक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने नवागढ़ विधानसभा के उमरिया, सम्बलपुर, गाडामोर, नंदघाट तथा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के टेमरी के एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। चेकपोस्ट पर तैनात दलों को सभी वाहनों कि गहन जांच तथा पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफ ी सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। नकदी या अन्य वस्तुएं मिलने पर जब्ती के निर्देश दिए गए।

चेकपोस्ट पर करें सक्रियता से काम

व्यय प्रेक्षक ने कहा कि उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल तत्परता एवं सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। चेक पोस्ट में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब के परिवहन, नकद राशि एवं अन्य सामग्री पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वीडियो अवलोकन टीम को अभ्यर्थी के खर्च संबंधी जानकारी एकत्रित करने के लिए अच्छे से वीडियो बनाने के लिए कहा। उन्होंने व्यय का परीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news