कोण्डागांव

दिव्यांग चाचा की हत्या, भतीजा गिरफ्तार
23-Oct-2023 3:40 PM
दिव्यांग चाचा की हत्या,  भतीजा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर।
दिव्यांग चाचा की हत्या के आरोपी भतीजे को माकड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार ग्राम तमरावण्ड का रहने वाला रामेश्वर बघेल अपने चाचा फरसुराम बघेल के साथ रहता था, रामेश्वर बघेल के माता और पिता की मृत्यु हो चुकी है। फरसुराम बघेल अपंग होने के कारण शादी नहीं किया है। रामेश्वर एवं फरसुराम बघेल के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर आये दिन वाद विवाद होता रहता था। दिनांक 20 अक्टूूबर की रात्रि 9 बजे रामेश्वर बघेल खाना बनाकर अपने चाचा फरसुराम बघेल को परोसा.

फरसुराम बघेल खाना खाकर गुस्से में आकर रामेश्वर बघेल को बोला कि रोज-रोज गंदा खाना बनाता है मैं खाना नहीं खाउंगा और उसके बाद खाना को फेंक दिया। रामेश्वर बघेल को इस बात पर बहुत गुस्सा आया और उसने आवेश आकर अपने चाचा को मारते हुए घर के सामने रोड में लेकर गया और उसके सिर को  रोड में पटक दिया और अपने पैर से कई बाई बार फरसुराम के छाती पर मारा जिससे मौके पर ही फरसुराम की मौत हो गई। प्रार्थी पुरनलाल पटेल की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अफसरों  के मार्गदर्शन में आरोपी रामेश्वर बघेल उम्र 28 वर्ष तमरावण्ड थाना माकड़ी जिला कोण्डागाँव को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 201 भादवि जोड़ा गया। पर्याप्त साक्ष्य सबूत के आधार पर आरोपी रामेश्वर बघेल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जिसे रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news