बेमेतरा

सजी बैलगाड़ी का चुनाव में इस्तेमाल फोर व्हीलर से भी होगा महंगा
25-Oct-2023 2:49 PM
सजी बैलगाड़ी का चुनाव में इस्तेमाल फोर व्हीलर से भी होगा महंगा

निर्वाचन आयोग ने जारी की रेट लिस्ट, 101 सामग्रियों को शामिल किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अक्टूबर।
नामांकन प्रकिया प्रारंभ होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने व्यय गणना के लिए 101 सामग्रियों को शामिल कर उन पर होने वाले विभिन्न तरह के खर्चों के लिए दर जारी किया है। जारी दर के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी सजे बैल से प्रचार करेगा तो उसे रेट लिस्ट के हिसाब से ढाई हजार का खर्च माना जाएगा। अनुमान के मुताबिक यह खर्च चार पहिया वाहन से भी अधिक खर्चीला होगा। आयोग ने पानी बॉटल का दाम भी साइज के अनुसार तय किया है। आयोग ने प्रदेश के अधिक व्यय वाले चुनिंदा विधानसभा में से एक बेमेतरा विधानसभा के लिए व्यय प्रेक्षकों की संख्या भी बढ़ाई है।

कुर्सी, टेबल, नास्ता, चाय सभी के जुड़ेंगे खर्चे

आयोग ने एक तरफ दावेदारों की व्यय सीमा बढ़ाकर 40 लाख रुपए तक की है। वहीं दूसरी तरफ 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार दाम में इजाफा किया है। हैलीेपेड, मंच, बैनर, पोस्टर, वाहन भाड़ा, प्रचार सामग्री, होटल किराया, कुर्सी, टेबल, नास्ता, खाना, चाय-कॉफी, पानी बॉटल, बैंड, टी शर्ट, गमछा, एसएमएस, सोशल मीडिया पोस्ट, हार माला, स्टीकर, डीजे, पोस्टर, ऑडियो, वीडियो, डेस्क, बैलून, गैस सिलेंडर को व्यय सूची में शामिल किया गया है। रैली व प्रचार-प्रसार के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को सूची में शामिल किया गया है।

अलग-अलग मॉडल वाले चार पहिया वाहनों की कीमतें भी तय

आयोग ने वाहन भाड़े का दर जारी किया है, जिसमें सामान्य बैलगाड़ी का किराया 1600 प्रतिदिन व सजे हुए बैलगाड़ी का किराया प्रतिदिन 2500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया है। बैलगाड़ी की अपेक्षा चार पहिया वाहन का किराया कम है। सूची में चार पहिया वाहनो में पिकअप वाहन 1500 रुपए, वेन 900, मैजिक वाहन 800, डीआई 1080, जीप 1200, ट्रैक्टर 810 और मैजिक का किराया 1000 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसके आलावा सजावट वाली बैलगाड़ी का किराया 2600 रुपए तय किया गया है। इससे सस्ता मिनीबस का किराया 2200 रुपए प्रतिदिन है। एसी मिनीबस का किराया 2640 रुपए तय है।

एक-एक पैसे का हिसाब देना पड़ेगा 

आयोग द्वारा जारी सूची में कई खर्च हैं, जिस पर एक रूपया से कम व्यय होने का अनुमान है। सूची में एक रुपए से कम दर वाले खर्च में पानी पाउच 80 पैसा प्रति पाउच और ताल पतरी बिछाने पर 80 पैसे के दर से हिसाब देना होगा। वाल पेंटिंग 6.50 पैसा प्रति वर्गफीट, 200 एमएल का पानी बॉटल पर 6.50 पैसा, आधा लीटर पर 9.50 व 1 लीटर वाले पानी बॉटल का दाम 15.50 पैसा तय किया गया है। बड़े तोरन पर 3.50 पैसा, मोबाईल फ ोन पर एमएमएस का दाम 15 पैसा व एसएमएस का दाम 12 पैसे की दर से जुड़ेगा ।

नाचा हुआ सस्ता, टोपी हुई महंगी

जारी निर्वाचन के दौरान नाचा के लिए प्रतिदिन 9500 रुपया खर्च होना माना जाएगा जबकि 2018 में नाचा पर 8 से 15 हजार रूपए प्रतिदिन का व्यय माना जा रहा था। इसके आलावा टी शर्ट 70 रुपए प्रति, टोपी 25 रुपए व गमछा भी 25 रुपए प्रति के दाम से जुड़ेगा। 2018 के दौरान टी शर्ट 80 से 100 रूपए प्रति तय किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news