रायपुर

कांटाभांजी के युवक से 7.58 लाख जब्त
26-Oct-2023 3:45 PM
कांटाभांजी के युवक से 7.58 लाख जब्त

रायपुर, 26 अक्टूबर। चुनावी चेकिंग के दौरान  गंज पुलिस और आरपीएफ ने 7.58 लाख रूपये नगद जब्त  किया ।  रेलवे स्टेशन के  गेट नं. 2 के पास चेकिंग के दौरान अमन गुप्ता नाम के युवक से यह रकम धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्त  किया गया है।

गंज पुलिस, आर.पी.एफ. की संयुक्त टीम चेकिंग के दौरान युवक को  रोककर उसके बैग को चेक करने पर उसमें नगदी मिली।  पूछताछ में उसने अपना नाम अमन गुप्ता पिता नरेश गुप्ता उम्र 24 साल निवासी रोड नं. 04 अमेजॉन ऑफिस के सामने वार्ड क्र. 2  कांटाभाजी जिला बलांगीर उड़ीसा बताया। वह रकम के संबंध में  किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर  गुमराह कर रहा था। पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर को सूचित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news