रायपुर

सद्गुणों का संग्रहण और विकारों का परित्याग ही जीवन प्रबंधन
26-Oct-2023 6:44 PM
सद्गुणों का संग्रहण और विकारों का परित्याग ही जीवन प्रबंधन

महंत कॉलेज में कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अक्टूबर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में जीवन प्रबंधन के सूत्र पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में प्रख्यात वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं लेखक प्रखर वक्ता डॉ आदित्य शुक्ला ने विचार रखें।

विशेष अतिथि में अजय तिवारी अध्यक्ष शिक्षा प्रचारक समिति ,अनिल तिवारी महासचिव आरके गुप्ता उपाध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी डॉक्टर अंजनी कुमार शुक्ल दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नागरिक एवं महाविद्यालय के स्टाफ की उपस्थिति रही । डॉक्टर शुक्ला ने  कहा की वह प्रक्रिया जो हमें पहले से बेहतर और श्रेष्ठ बना दे जीवन प्रबंधन का मूल तत्व कहलाती है उनका कहना था कि देशभर की संपूर्ण युवा पीढ़ी पर  समर्पित होकर एक साधना के लिए निरंतर व्याख्यान कर  रहे हैं इसी कड़ी में महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में यह आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य बड़ा होना चाहिए क्योंकि सृष्टि में व्यक्ति ने जन्म लिया है तो अवश्य ईश्वर से किसी कामना के निर्धारित कर अवसर प्रदान किया है उन्होंने बताया कि सद्गुणों का संग्रहण और विकारों का परित्याग प्रबंधन के लिए आवश्यक हैं।

वे मानते हैं कि हर मनुष्य में आंतरिक और श्रेष्ठ गुण होते हैं केवल उनकी पहचान कर बेहतर उपयोग करने से सफलता हासिल की जा सकती है।

 प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि पुस्तक की ज्ञान से व्यक्तित्व का निर्धारण नहीं किया जा सकता एक सफल व्यक्ति में  कई अन्य बातें शामिल होती हैं जीवन प्रबंधन व्यक्ति के कौशल का एक हिस्सा है। इस पूरे संपूर्ण आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षिका डॉक्टर किरण अग्रवाल और डॉक्टर श्वेता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news