रायपुर

ट्रेनों, बसों, ढाबों में जांच, साढ़े 3 लाख की शराब जब्त
26-Oct-2023 6:57 PM
 ट्रेनों, बसों, ढाबों में जांच, साढ़े 3 लाख की शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अक्टूबर। जिला आबकारी अमला चुनाव के लिए  अवैध शराब रखने , बेचने और  परिवहन की सूचना  कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल ढाबा सहित अन्य स्थानों में भी सघन जांच की जा रही है।

आबकारी विभाग एवं रेल्वे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने रायपुर रेल्वे स्टेशन एवं स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों और  भाठागांव बस स्टैण्ड में बसों की सघन जांच की । आचार संहिता के दौरान होटल एवं ढाबों में लगातार छापा मार कार्यवाही कर प्रकरण कायम किये जा रहे हैं। श्रीबाबा (रीवा/लखौली), खुशी ढाबा (रसनी), हाईवे फैमिली ढाबा (हीरापुर), इंडियन ढाबा (केन्द्री), यारा द ढाबा (अमनपुर), गुरू कृपा बाबा (अभनपुर), महराजिन ढाबा (तिल्दा), ओम साई बाबा (भनपुरी), चौधरी ढाबा (आरंग). पांडेय ढाबा (तिवरैया / धरसींवा), बंजारा होटल (नायकटांड /खरोरा), राकेश निषाद होटल (समोदा) में छापेमारी कर  आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए । 

विभाग ने अब तक  77 प्रकरण पंजीबद्ध कर  79 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 577:16 बल्क लीटर शराब कीमत  बाजार 3.53 लाख  और  12 बाइक कीमत 5.54लाख  रूपए जप्त किए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news