रायगढ़

सीएम ने रमन-चौधरी के खिलाफ बोला हमला, अडानी को लेकर भी घेरा
27-Oct-2023 4:57 PM
सीएम ने रमन-चौधरी के खिलाफ बोला हमला, अडानी को लेकर भी घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अक्टूबर।
जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे कांगे्रस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर आज रायगढ़ पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ प्रत्याशी पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी सहित पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा केन्द्र सरकार को जमकर कोसा। साथ ही साथ अडानी के मुद्दे को भी उठाते हुए जनता से एक बार फिर उनकी सरकार बनाने की अपील की। 

रायगढ़ मिनी स्टेडियम में सीएम बघेल ने कहा कि रायगढ़ से चुनाव लडऩे वाले भाजपा ने किसानों के साथ अन्याय किया कहर बरपाने का काम किया। एक कहर बरपाने वाला पांच साल पहले खरसिया गया था, वहां उसी के ऊपर कहर बरप गया। अब रायगढ़ में आएं है कहर बरपाने। अब रायगढ़वासियों की पारी है।

सीएम बघेल ने कहा, किसानों को ठगने का काम केन्द्र की भाजपा सरकार करते आ रही है। लेकिन हमारी सरकार पांच साल पहले बनी और राहुल गांधी रायगढ़ जिले के खरसिया आये थे। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो दस दिनों के भीतर ऋण माफ होगी किसानों को 25 सौ क्विंटल में धान खरीदी होगी। बिजली बिल हाफ होगा। 4 हजार प्रति बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी होगी। हमारी सरकार बनते ही दस दिन के बाद राहुल गांधी ने दो घंटे के भीतर 19 लाख किसानों के साढ़े 9 हजार करोड़ माफ किया गया।

पहली बार इतना अधिक ऋण माफी हुई। 
उन्होंने कहा, अगर ये कमल छाप वाले जीत जायेंगे तो सबसे अधिक लाभ अडानी को मिलेगा और अडानी का खास आदमी इस बार यहां से चुनाव लड़ रहा है। अब आपको 17 तारीख को अपनी सरकार चुनने के लिये बटन दबाना है। भारतीय जनता पार्टी अभी विपक्ष में है और उनके द्वारा अभी तक उनके द्वारा क्या किया जाएगा इसका घोषणा नहीं किया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news