बलौदा बाजार

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो फैलाया, आरोपी बंदी
28-Oct-2023 7:18 PM
इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो फैलाया, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 28 अक्टूबर। इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर फोटो वायरल करने वाले आरोपी को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थीया महिला ने थाना भाटापारा शहर उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  28.09.22 की दोपहर 3.45 बजे से  7.05. 23 की रात्रि 9.40 तक लगातार अलग-अलग दिनांक को अश्लील मैसेज एवं फोटो भेज रहा है तथा पर्सनल फोटो को भी सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर डालकर वायरल कर रहा है तथा इंस्टाग्राम में मैसेज कर बदनाम करने की धमकी लगातार दे रहा है।

रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान साइबर सेल बलौदाबाजार से फर्जी इंस्टाग्राम के संबंध में जानकारी ली गई। प्रार्थी एवं फेक इंस्टाग्राम आईडी के प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान इंस्टाग्राम आईडी का लॉक आईपी में सर्विस प्रोवाइडर द्वारा मोबाइल धारक रोशन राजपूत निवासी रवान थाना सिटी कोतवाली द्वारा प्रयोग करना पाया गया, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी रोशन पिता उदय सिंह राजपूत को  26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news