रायगढ़

12 टन क्षमता में 40 टन लोडेड गाडिय़ां, सडक़ उखड़ रही
29-Oct-2023 2:28 PM
12 टन क्षमता में 40 टन लोडेड गाडिय़ां,  सडक़ उखड़ रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 अक्टूबर। औद्योगिक नगरी रायगढ़ के तमनार ब्लाक में इन दिनों कायदे कानून को कूड़ेदान में फेंक कर गाडिय़ां चलाई जा रही है। पीएमजीएसवाई की सडक़ पर भारी वाहनों के पहिए घसीटे जा रहे हैं। 40-50 टन की हैवी गाडिय़ां सडक़ों को चीरती हुई गुजर रही है।

भारी वाहनों के पहियों के नीचे दबकर सडक़ सिसकने लगी है, जगह-जगह पर गड्ढे होने लगे हैं,दरारें भी आने लगी है। कहा जाए तो तमनार क्षेत्र के हुँकराडिपा चौक से लेकर सराइडिपा तक के बीच पडऩे वाले गांव कुंजेमुरा,पाता, बांधापाली, डोलेसारा, कठरापाली,सराइडिपा रेलवे साइडिंग तक कि सडक़ को अवैध रूप से गाडिय़ां चलकर तोडऩे की ठान ली गई है। यह काम पिछले तीन-चार महीना से रात के अंधेरे में जोर-शोर से चल रहा है। कानून को ठेंगा दिखाते हुए दिन में भी कुछ गाडिय़ां आपको सडक़ों पर देखने को मिलेगी। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इन गाडिय़ों पर आज तक कार्यवाही करने की हिमाकत किसी भी विभाग ने नहीं दिखाई। शारदा एनर्जी से कोयला ले जाकर सराइडिपा रेलवे साइडिंग में कोयला अनलोड किया जा रहा है। लेकिन यह कोल परिवहन का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्मित सडक़ से किया जा रहा है। जो कि अवैध है। नियमत: प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्मित सडक़ों पर अधिक से अधिक 12 टन तक के वहन क्षमता वाले वाहन चलाये जा सकते हैं। लेकिन इन दिनों पीएमजीसवाई की इस सडक़ पर 50 टन तक के हैवी वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की यह सडक़ उखडऩे लगी है।

अवैध रूप से किये जा रहे हैं इस कार्य में कुछ लोकल वाहन स्वामी भी शामिल हैं। लेकिन अधिकतर गाडिय़ां जय अंबे रोड लाइंस की दिखलाई पड़ती है। कुछ सफेद पॉश नेताओं के करीबी लोग अपना लोकल गैंग बनाकर इस कार्य को अंजाम दे रहे है।

आचार सहिता के पूर्व सडक़ को लेकर सडक़ पर राजनीति करने वाली भाजपा प्रत्याशी सुनीति राठिया के नेतृत्व में पिछले दिनों क्षेत्र की सडक़ को अति शीघ्र बनवाने के लिए चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। लेकिन उनके घर से कुछ दूरी पर यह कार्य अवैध रूप से चल रहा है। लेकिन उनके द्वारा आज तक किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन देखने व सुनने को नहीं मिला।

बात करें अन्य क्षेत्रीय नेताओं की तो कुंजेमूरा, डोलेसारा,बांधापाली में भी कई भाजपा और कांग्रेस के कद्दावर नेता है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने भी कुंजेमुरा निवासी विद्यावती सिदार को विधायक की टिकट दी है। लेकिन जन सरोकार के क्षेत्र में इस अवैध कार्य का विरोध उनके द्वारा भी आज तक नहीं किया गया। जिससे यह माना जा सकता है कि इस अवैध कार्य पर क्षेत्रीय नेताओं की भी मौन सहमति है।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की उक्त सडक़ गांव से होकर गुजरी है। सडक़ से सटे हुए कई मकान भी निर्मित है, लेकिन देर रात ग्रामीणों के कान में आती खटपट की आवाज ने नींद खराब कर दी है। सडक़ से शट कर बने ग्रामीणों के घर भी हैवी वाहनों के चलने से हिलने लगे हैं, खप्पर भी गिरने लगा है। सकरी सडक़ों से तेज रफ्तार वाहनों के चलने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। कुछ दिनों तक ग्रामीणों ने इसका विरोध भी जाताया, लेकिन इसका खासा असर देखने को नहीं मिला। बेरोकटोक आज भी गाडिय़ां चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news