रायगढ़

शिकार में एक नहीं बल्कि 3 जंगली सुअर व एक भालू की हुई थी मौत
30-Oct-2023 2:51 PM
शिकार में एक नहीं बल्कि 3 जंगली  सुअर व एक भालू की हुई थी मौत

वन अमला ने चौथा आरोपी भी धरदबोचा, करंट प्रवाहित तार लगा कर किया था शिकार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अक्टूबर।
लगभग पांच दिन पहले बंगुरसिया सर्किल के नवागांव में शिकारियों ने करंट लगा कर जंगली सुअर का शिकार किया था। जिसमें एक नहीं बल्कि तीन जंगली सुअर और एक भालू की मौत हो गई थी। शिकार की सूचना तो मिली, पर यह पता नहीं चला था कि इस शिकार में एक भालू की भी मौत हुई है। वन अमला ने मामले में जांच शुरू की और तीन आरोपियों को जंगली सुअर के शिकार मामले में पकड़ लिया, लेकिन जांच में जब पता चला की इस शिकार में एक भालू की भी मौत हुई है तो विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए। इसके बाद मामले जांच करते हुए एक और आरोपी को वन अमला ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन परिक्षेत्र के बंगुरसिया सर्किल के नवागांव जंगल में करीब पांच दिन पहले शिकारियों ने करंट लगा कर जंगली सुअर का शिकार किया था। इसके बाद जब जंगली सुअर पकाने की तैयारी की जा रही थी। तब तक मामले की सूचना वन अमला को लग गई। इसके बाद मामले में तीन आरोपी नवागांव का रहने वाले मनोज राठिया, विद्याधर राठिया, देव नारायण राठिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह पता चला की और भी शिकारी इस घटना में शामिल हैं। ऐसे में पूछताछ में एक आरोपी फूल सिंह राठिया का नाम सामने आया और यह भी पता चला की इस करंट में तीन जंगली सुअर के साथ एक भालू की भी करंट से मौत हुई थी। ऐसे में विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए। इसके बाद तत्काल वन अमला ने चौथे आरोपी को धरदबोचा और भालू को जिस कुंए में फेंका गया था। वहां पहुंच कर उसे बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चार वन्यप्राणियों की मौत से सकते में आया विभाग
मामले का खुलासा होने के बाद विभाग भी सकते में आ गया। क्योंकि एक साथ चार वन्यप्राणियों की मौत हुई थी। जिसमे तीन जंगली सुअर और एक भालू शामिल है। वहीं जानकारों का मानना है की इतने बड़े स्तर पर शिकार हो जाना कहीं न कहीं वन कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है।

पकड़ा गया चौथा आरोपी वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष
यही नहीं इस घटना में जो आरोपी शामिल है उसमे फूल सिंह राठिया जो की चौथा आरोपी है वह वन प्रबंधन समिति का अध्यक्ष भी है। बताया जा रहा है कि भालू के शव को एक ऐसे कुंए में फेक दिया गया था, जिससे किसी को पता न चले। हालांकि जांच में मामले का खुलासा हो गया और चौथे शिकारी को भी वन अमला ने धरदबोचा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news