रायगढ़

नामांकन रैली के दौरान सीएम पर गरजे ओपी
01-Nov-2023 3:03 PM
नामांकन रैली के दौरान सीएम पर गरजे ओपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 नवंबर।
विजय संकल्प नामांकन रैली के दौरान भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के दानवीर सेठ किरोड़ीमल के अवदानों का स्मरण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किशोरी मोहन त्रिपाठी को नमन करते हुए कहा कि भाजपा प्रवेश करने वाले बलबीर शर्मा सहित सभी लोग भाजपा के परिवार में शामिल हुए है इस हेतु मैं उनका आभारी हूं।

ओपी ने स्वर्गीय रोशन लाल के आशीर्वाद मिलने का जिक्र किया वहीं पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को चाचा बोलकर संबोधित किया। जनता के सपनों का रायगढ़ बनाने का संकल्प दोहराते हुए ओपी ने कहा 15-16 घंटे की पढ़ाई कर कलेक्टर बनना आसान है, लेकिन राजनीति में नेता बनाने की शक्ति जनता के हाथो में निहित होती है। आपके हाथों में वोट डालने के रिमोट ने मोदीजी को शक्ति शाली नेता बना दिया। आपके द्वारा दी गई जनशक्ति से पाकिस्तान की हालत क्या हो गई किसी से नहीं छुपी। जनता के वोटो की ताकत से धारा 370 खत्म हुआ। तीन तलाक जैसी कुप्रथा समाप्त हुई और राम मंदिर के निर्माण का मार्ग जनता से मिली जन शक्ति की वजह से प्रशस्त हो पाया। 

मुझे नेता बनाने की शक्ति भी आपके हाथों में ही है। रायगढ़ के परिपेक्ष्य में कहा विधायक के कामों पर सरकार को विश्वास नहीं था हार को देखते हुए कांग्रेस ने टिकट देने में देर की, लेकिन जनता कांग्रेस को हराने का मन बना चुकी है। रायगढ़ का विकास ठहर गया है।

भाजपा ने केलो डेम बनाया, लेकिन यहां के विधायक मंत्री खेतों में पानी नहीं पहुंचा सके। भाजपा ने के आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज खोल दिया, लेकिन आपकी सरकार शिक्षकों का वेतन नहीं दे पाई। स्कूलों की दशा दिशा खराब है, लेकिन सुधारने के लिए फंड नहीं है, लेकिन शिक्षा मुफ्त देने का झूठा वादा कर रही है। आप मन के बेटा बनके गांव गली के राजनीति करे बर आए हो। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news