रायगढ़

ढाई लाख से कम राशि जब्त नहीं कर सकते अफसर- दीपक डोरा
01-Nov-2023 3:14 PM
ढाई लाख से कम राशि जब्त नहीं कर सकते अफसर- दीपक डोरा

रायगढ़, 1 नवंबर। आचार संहिता में कैश जब्ती की हो रही कार्रवाई पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक डोरा ने कहा चुनाव के नाम पर ढाई लाख से कम राशि जब्त नहीं कर सकते अधिकारी। इसका किसी को अधिकार नहीं है। इसका खुलासा इंदौर में सीए भवन में व्यापारियों के बीच आयकर विभाग के मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर पी के दास ने किया।दास ने कहा, चुनाव आयोग ने भी केवल चुनाव प्रत्याशी, उनके एजेंट या समर्थक द्वारा ही पचास हजार से अधिक कैश परिवहन करने पर जब्ती के लिए कहा है, आम व्यक्ति से नहीं।रायगढ़ कलेक्टर, निर्वचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से सामाजिक कार्यकर्ता दीपक डोरा ने आग्रह किया है क्योंकि रायगढ़ निकटम राज्य ओडि़शा का व्यापारिक केंद्र लम्बे वर्षों से रहा है! फुटकर व्यापारी दीपावली की विभिन्न खरीदी के लिए रायगढ़ आते है और रायगढ़ के बाजार पर ही उनका व्यापार संचालित होता है अत: चुनाव आयोग ढाई लाख छूट पर चेकिंग पॉइंट पर अपने अधिकृत अधिकारियों को दिशा निर्देश दे ।

ताकि रायगढ़ के व्यापार जगत शांति पूर्ण ढंग से संचालित हो सके। दीपक डोरा ने व्यापारियों से भी आग्रह किया है अगर चेकिंग पॉइंट पर कोई भी पुलिस या अधिकारी अनावश्यक  परेशान करता है तो तत्काल हम से 9826183600 पर संपर्क कर सकते है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news