रायगढ़

नामांकन पत्रों की संवीक्षा: खरसिया से 2 व रायगढ़ से 1 नामांकन अवैध पाए गए
01-Nov-2023 3:59 PM
नामांकन पत्रों की संवीक्षा: खरसिया से 2 व रायगढ़ से  1 नामांकन अवैध पाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 नवंबर।
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए जिले की चार विधानसभाओं हेतु 30 अक्टूबर तक नामांकन के पश्चात 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्कु्रटनी)की गई। जिसके पश्चात खरसिया विधानसभा से 2 नामांकन तथा रायगढ़ से एक नामांकन को रिटर्निंग आफिसर्स ने अवैध घोषित किया तथा लैलूंगा से 9, रायगढ़ से 23, खरसिया से 8 एवं धरमजयगढ़ विधानसभा से 7 अभ्यर्थियों के नामांकन को वैध पाया गया।

इस संबंध में जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा के प्रत्याशी पूर्णिमा विजय जायसवाल (आम आदमी पार्टी) तथा कीर्ति कुमार राठिया (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी)के नामांकन को अवैध घोषित किया गया। वहीं रायगढ़ विधानसभा के अरूण अग्रवाल (आम आदमी पार्टी) के नामांकन को संवीक्षा उपरांत अवैध घोषित किया गया। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 2 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news