रायगढ़

गोपिका ने नहीं लिया नाम वापस, शंकर भी मैदान में डटे
03-Nov-2023 4:44 PM
गोपिका ने नहीं लिया नाम वापस, शंकर भी मैदान में डटे

दोनों पार्टियों को अब बागी प्रत्याशियों से खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 नवंबर।
रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांगे्रस दोनों बागियों के साथ घिर रहेंगे, चूंकि नामांकन के आखिरी दिन भाजपा की बागी प्रत्याशी गोपिका गुप्ता व कांगे्रस के बागी प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस नहीं लिये।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि भाजपा ने गोपिका गुप्ता को मना लिया है और वह नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लेगी पर राजनीतिक चर्चाओं का यह दौर तीन बजे थम गया चूंकि गोपिका गुप्ता मैदान में अब डटी रहेगी। यही हाल कांगे्रस का भी है, जहां बागी प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आज आखिरी दिन कांगे्रस के मान मनव्वल को ठुकरा कर मैदान में डटे रहने का फैसला किया है। नामांकन वापस लेने के आखिर दिन आज रायगढ़ विधानसभा से संतोष कुमार साहू, राजीव रत्न गुप्ता, गोपाल प्रसाद दुबे, संजय शर्मा, लैलूंगा विधानसभा से अशोक कुमार भगत ने अपना नाम वापस ले लिया है।

ज्ञात रहे कि भाजपा व कांगे्रस दोनों ही पार्टियों को उम्मीद थी कि उनके बागी प्रत्याशी नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना-अपना नाम वापस ले लेंगे परंतु इन दोनों ने दोनों ही पार्टियों को बड़ा झटका दे दिया है।

दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशी के रायगढ़ विधानसभा चुनाव लडऩे से पूरा समीकरण अब बिगड़ सकता है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news