कोण्डागांव

आजीविका को मजबूत बनाने में मशरूम उत्पादन हो रही मददगार
06-Nov-2023 3:23 PM
आजीविका को मजबूत बनाने में मशरूम उत्पादन हो रही मददगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 नवंबर। जिला में बायर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत बायर परियोजना का संचालन सिनर्जी टेकनोफिन एग्री बिजनेस कंपनी नई दिल्ली द्वारा संचालन किया जा रहा है। परियोजना का उद्देश्य किसान उत्पादक कंपनी को सम्पूर्ण रूप से सुदृढिक़रण पोषण एवं समग्र विकास है।

परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार पाटले ने किसान उत्पादक कंपनी बिवला के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण उपरांत सदस्य मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किए है। उत्पादन से अच्छी कमाई हो रही है। निदेशक मंडल का कहना है मशरूम उत्पादन से हमारे समूह को आगे बढऩे में सहायता हो रही है। कम लागत पर अच्छी आमदनी है। हमलोग स्थानीय बाजार, किराना दुकान, ढाबा होटल, इन जगहों पर ताजा मशरूम की बिक्री कर रहे हंै। 400 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे है। मशरूम उत्पादन से निश्चित रूप से हमारे समूह को आगे बढऩे के मददगार मिल रहा है। इसके लिए सिनर्जी और बायर फाउंडेशन को धन्यवाद, आगे हमें इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहे।

प्रशिक्षण कार्य और उत्पादन करने में सहयोगी निर्देशक मंडल गुदराम नेताम, लक्ष्मण नेताम,  रतिराम नेताम,  सायतुराम नेताम,  सुकदास कोर्राम, हरिश्चंद नेताम, और सीईओ एंड मार्केटिंग मैनेजर तेजराम कुंवर शामिल हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news