बलौदा बाजार

होम वोटिंग कराने मतदान दलों का पहला भ्रमण आज
07-Nov-2023 4:33 PM
होम वोटिंग कराने मतदान दलों का पहला भ्रमण आज

जिले के 238 बुजुर्ग एवं 51 दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर कराएंगे मतदान 

बलौदाबाजार, 7 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कोई भी मतदाता मतदान में अपनी भागीदारी से ना छूटे, इसके लिए घर में मतदान (होम वोटिंग) का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान करने हेतु डाक मतपत्र की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत जिले में होम वोटिंग कराने मतदान दल का पहला भ्रमण 7 नवम्बर  को होगा । पहले भ्रमण में छूटे हुए मतदाताओं के लिए 8 नवम्बर को द्वितीय भ्रमण होगा। जि़ले के 289 मतदाताओं ने फार्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन कर होम वोटिंग की सुविधा ली है जिसमे 80 वर्ष से अधिक आयु के 238 एवं 51 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है।

जिले में बूथ लेवल अधिकारियों से सर्वे कराया गया है। सर्वे में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से आवेदन फॉर्म 12 घ में प्राप्त किए गए हैं। डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सम्बंधित मतदाता को डाक मतपत्र जारी करते हुए इन श्रेणी के मतदाताओं के लिए विशेष मतदान दल का गठन किया गया है। मतदान दल द्वारा ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराया जाएगा। विशेष गठित मतदान दल द्वारा मतदाता को उनके घर में मतदान कराने की तिथि के बारे में पूर्व में ही सूचित किया गया है जिससे मतदाता मतदान हेतु घर में उपस्थित रहे। यदि किसी कारणवश मतदाता उस दिन अपने घर में उपलब्ध नहीं है, तो अगले दिन सूचना देकर मतदान दल द्वारा मतदाता का मत प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। मतदान दलों के ऐसे प्रत्येक दौरे की जानकारी सभी अभ्यर्थियों को प्रदान कर दी गई है जिससे कि वे स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि व बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे।

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 49 तथा 10 दिव्यांग मतदाता कुल 59 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। कसडोल विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 76 तथा 19 दिव्यांग मतदाता कुल कुल 95 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। बलौदाबाजार विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 61 तथा 8 दिव्यांग मतदाता कुल 69 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। भाटापारा विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 52 तथा 14 दिव्यांग मतदाता कुल 76 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news