बलौदा बाजार

चावल में मांग बनी रहेगी, उबल रहा दलहन, एचएमटी, सियाराम और विष्णुभोग में भी गर्मी
07-Nov-2023 7:49 PM
चावल में मांग बनी रहेगी, उबल रहा दलहन, एचएमटी, सियाराम और विष्णुभोग में भी गर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 नवंबर। कृषि उपज मंडी भाटापारा में भरपूर आवक, भरपूर लिवाली। महामाया पुराना 2300 से 2350 रुपए, महामाया नया 2350 से 2400 रुपए क्विंंटल। तेजी के आसार इसलिए बने हुए हैं क्योंकि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी चालू हो चुकी है। जबकि बारीक धान में चावल के लिए त्यौहारी मांग का दबाव बना हुआ है।

धान में तेजी का दौर चल रहा है। मोटा ही नहीं, बारीक धान में भी ऐसी ही उछाल देखी जा रही है। आसार, आगे भी तेजी के बने रहने के हैं। यह इसलिए क्योंकि बारीक चावल में उपभोक्ता मांग का दबाव बढ़ा हुआ है। त्यौहार के बाद शादी-ब्याह की तारीखें हैं। लिहाजा चावल में मांग बनी रहेगी।

मांग का दबाव दलहन में भी बना हुआ है। ऊपर से बोनी की भी डिमांड निकली हुई है, ऐसे में तिवरा 4600 से 4700 रुपए क्विंटल पर मजबूत है। बटरी में सौदे 5500 से 5600 रुपए क्विंटल पर हो रहे हैं। अरहर में कीमत जैसी बोली जा रही हैं, उससे ईकाइयां भी हैरत में हैं। कृषि उपज मंडी प्रांगण में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिवस अरहर में 15 से 20 हजार रुपए क्विंटल पर सौदे होने की खबर है।

धान की बारीक और मोटा, दोनों किस्मों में जैसी मजबूती देखी जा रही है, वह दीर्घकाल तक बने रहने के संकेत दे रहे हैं। बारीक में नई फसल की आवक शुरू नहीं हुई है। इस बीच पुराना एचएमटी 2800 से 2900 रुपए, सियाराम 3100 से 3200 रुपए और विष्णु भोग 3500 से 3600 रुपए क्विंटल बोले जा रहे हैं, तो मोटा में महामाया पुराना 2300 से 2350 रुपए, नया 2350 से 2400 रुपए क्विंटल पर लिवाली निकली हुई है। सरना में हल्की मंदी देखी जा रही है। इसमें 1900 से 2000 रुपए क्विंटल भाव बोले जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news