बस्तर

मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा
08-Nov-2023 3:17 PM
मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा

कहा- पहले मतदान, फिर दूसरा काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 नवंबर। नारायणपुर जिले में मंगलवार दोपहर को एक दूल्हा  शादी कर लौटने के तत्काल बाद पहले मतदान केंद्र पहुंचा, जहां अपने मत का उपयोग करते हुए मतदान किया, उसके बाद अपने घर पहुंचा।

ज्ञात हो कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार है, इस बात की गंभीरता को समझते हुए नारायणपुर निवासी फैजल फारुकी शादी के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपने माता-पिता के साथ मतदान केंद्र पहुंचे फैजल सबसे पहले मतदान फिर दूसरा काम के संदेश के साथ मतदान के प्रति जागरूक करते नजर आए। नारायणपुर के बालक प्राथमिक शाला में उस समय मतदाताओं में आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने शादी के जोड़े में दूल्हे को वोट देने के लिए केंद्र में आते हुए देखा। अपने माता-पिता के साथ मतदान करने पहुंचे दूल्हे फैजल फारूकी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि आप सही नेता चुने। इसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार से तीन बातों पर उम्मीद रखता हूं, पहला रोजगार, दूसरा शिक्षा और तीसरा स्वास्थ्य है, इसके अलावा नारायणपुर की स्थिति को देखते हुए परिवहन की समस्या को दूर करे।  फैजल ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है, आज रिसेप्शन है, जिसके पहले वे तमाम कार्यों को छोडक़र माता-पिता के साथ मतदान करने पहुंचे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news