बलौदा बाजार

त्यौहार भीड़ सडक़ पर, लग रहे जाम, यातायात व्यवस्था चरमराई
08-Nov-2023 8:58 PM
त्यौहार भीड़ सडक़ पर, लग रहे जाम, यातायात व्यवस्था चरमराई

हर 10 कदम पर रुकना मजबूरी, प्रमुख सडक़ों व बाजारों में पैदल चलना मुश्किल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 नवंबर। तीज के बाद पहली बार त्यौहार भीड़ सडक़ पर उतरी और बाजार का सिस्टम ध्वस्त हो गया। शहर के मंडी रोड पर ट्रैफिक रेंग रहा है। गोलबाजार की सकरी सडक़ंे इतनी ठसा ठस है कि पैदल भी एक दूसरे से सटकर चलना पड़ रहा है।

 गांधी चौक से नेहरू चौक जाने वाली सडक़ पर एक दूसरे को धक्के मार कर चलने की नौबत है। कार तो दूर बाइक लेकर जाएं तो भी निकलना मुश्किल हो जाता है। नेहरू चौक से सदर बाजार होते हुए मुख्य बाजार तक आधा किलोमीटर की सडक़ पार करने में 20 मिनट लग रहे हैं।

प्रशासन व पुलिस ने त्योहार सीजन शुरू होने के पहले ट्रैफिक सुधारने के कई वादे किए थे। यह कहा गया था कि बाजारों में मालवाहकों की एंट्री बैन रहेगी, पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। दुकानें पीली लाइन के बाहर नहीं लगने दी जाएगी। ट्रैफिक पालिका अमला दिन में दो बार गस्त करेगा और नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों का दावा है कि भीड़ के समय नेहरू चौक से सदर बाजार होते हुए मुख्य बाजार में आधा-पौन किलोमीटर की सडक़ पार करने में 15 से 20 मिनट लग रहा है। सोमवार को ‘छत्तीसगढ़’ ने शहर के मुख्य बाजारों का ट्रैफिक लेकर जायजा लिया तो लगभग यही बातें सामने आई कि बाजारों में ट्रैफिक के हालत बुरी तरह बिगड़े हैं।

 रोड पर ही खड़ी रहती हंै गाडिय़ां

जिले बनने के 11 साल बाद भी एक भी पार्किंग स्थल प्रशासन शहर के बाजारों में आने वालों शहरवासियों को नहीं दे सका है। त्योहारी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बेसिक स्कूल मैदान व किसान राइस मिल के सामने देवरहा तालाब के सामने की खाली जमीन पर अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है।

पालिका के साथ संयुक्त कार्रवाई करेंगे- डीएसपी

इस मामले में यातायात डीएसपी अमृत कुजूर ने कहा कि त्योहार के चलते अगर व्यवस्था बिगड़ी है तो उसे सुधारने के लिए अगर पालिका की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की योजना है। धनतेरस के एक दिन पहले पार्किंग स्थल के लिए सदर रोड स्थित बेसिक स्कूल आदि सहित अन्य जगहों को चिन्हांकित किया गया है।

मंडी रोड सडक़ तक फैला दिया दुकानों का सामान

मुख्य मार्ग से सब्जी बाजार की ओर आने वाली सडक़ पर शाम करीब 5.30 बजे सिर ही सिर नजर आ रहे थे। करीब 25 मीटर चौड़ी यह सडक़ मुश्किल 15 फीट रहकर सिमट गई है। लोहे के एंगल लगाकर दुकानदारों ने सडक़ तक फिर अपनी दुकान का सामान फैला दिया। बची हुई सडक़ पर दुकानदारों के सामने ग्राहकों की बाइक खड़ी थी। सडक़ पर भीड़ के कारण चलना मुश्किल था।

मालवाहकों से परेशानी

गांधी चौक से नेहरू चौक जाने वाली इस सडक़ में शाम 5.25 बजे मिनट पर एंट्री करते ही गाड़ी चारों ओर से जाम में फंस गई। इस रोड में एक लाइन से मालवाहक नजर आए। एक के पीछे एक मालवाहक रोड पर खड़े थे और उससे माल उतारा जा रहा था। इतने व्यस्ततम समय में बेखौफ कारोबारी सामान उठा रहे थे, कोई रोकने वाला नहीं था।

बार-बार रोकनी पड़ती है गाड़ी

शाम करीब 5.15 बजे महात्मा गांधी रोड पर मुख्य मार्ग से प्रवेश करते ही रफ्तार पर ब्रेक लग गए। गाडिय़ां रेगती हुई आगे बढ़ी, ज्यादा दूर आगे नहीं बढ़ी,  50 मीटर आगे बढ़ते ही गाड़ी रोकनी पड़ी क्योंकि राम मंदिर के सामने से मोडऩे वाली सडक़ पर जाम लग गया था। दुकानदारों के सामने ग्राहकों ने अपनी गाडिय़ां खड़ी की थी। दुकान व गाडिय़ों से सडक़ सकरी हो गई।

सदर रोड आधा किमी तक खड़ी रहती हैं गाडिय़ां

शाम 6.15 बजे सदर रोड में जाम की स्थिति थी।  गलियों में ज्यादा जाम की स्थिति थी। ग्राहकों की गाडिय़ां खड़ी थी। सदर रोड में कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं दिखी। अधिकांश लोगों की गाडिय़ां दुकानों के सामने ही पार्क थी। मुख्य मार्ग से सदर रोड होते हुए नेहरू चौक तक आधा किलोमीटर में 14 मिनट लग जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news