बलौदा बाजार

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जनता को भरोसा-इंद्र साव
08-Nov-2023 9:03 PM
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जनता को भरोसा-इंद्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 नवंबर। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव अपने चुनावी समर में आम जनता से भेंट मुलाकात कर कांग्रेस के साथ अपने जीत के आशीर्वाद एवं मत की अपील कर आम जनता से कहा कि कांग्रेस से घोषणा पत्र से जहां जनता अपने भरोसे की सरकार पर फिर से भरोसा जताने को तत्पर नजर आ रही है।

वहीं भाजपा सरकार के घोषणा पत्र पर भेदभावपूर्ण नीति और किसानों के कर्ज माफ को प्राथमिकता नहीं दिए जाने, युवाओं को महत्व नहीं दिए जाने की बातों को आम जनता ने ध्यान देते फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। कांग्रेस ने  3200 में धान का समर्थन मूल्य की घोषणा कर भाजपा को पछाडऩे का काम किया है। भाजपा ने तो गरीबी और अमीरी रेखा की लाइन खींचकर महिला शक्तियों का अपमान किया है। कांग्रेस ने सभी महिलाओं को गैस में 500 रु छूट देने की घोषणा की है। भाजपा ने घोषणा पत्र में 18 लाख परिवार का आवास देने की गुमराह पूर्ण बात कही है।

सत्यता यह है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने गरीब आवासहीन परिवारों को पक्का मकान बनाने राशि देना प्रारंभ कर दिया है। शिक्षा क्रांति में कांग्रेस ने केजी से पीजी तक शिक्षा को मुफ्त देने की बात की है। वहीं भाजपा पीजी की शिक्षा मुक्त करने की बात करते अपने पक्षपात  दोहरी नीति का परिचय दिया है। 31 सौ में धान खरीदने की  भाजपाई गारंटी देने वाले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की धरती पर 31 सौ की बात नहीं कही है, यानी उनकी गारंटी नहीं है, यह साफ हो गया है। इससे आम जनता भाजपा पर भरोसा नहीं कर रही है। झूठे वादे झूठे जुमले भाजपा का चरित्र है भाटापारा की जनता शिवरतन की बिदाई करने का मन बना चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news