कोण्डागांव

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे तीन शिक्षकों की सडक़ दुर्घटना में मौत
08-Nov-2023 9:20 PM
चुनाव ड्यूटी से लौट रहे तीन शिक्षकों की सडक़ दुर्घटना में मौत

सीएम ने दी श्रद्धांजलि, निर्वाचन आयोग ने दी 15-15 लाख की अनुग्रह राशि
सर्व शिक्षक संघ ने की 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 नवंबर।
बुधवार तडक़े केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 में ग्राम बहीगांव के समीप  बोलेरो और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।  इस हादसे में कोंडागांव से चुनाव कार्य समाप्त कर वापस घर लौट रहे 3 शिक्षकों की मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक दुर्घटना के बाद भाग गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार तीन शिक्षक कोंडागांव से निर्वाचन कार्य समाप्त कर वापस घर लौट रहे थे। तभी रायपुर की ओर से तेज गति से आ रही बेकाबू ट्रक के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बोलेरो में सवार शिवकुमार नेताम (बेड़मा) एवं संतराम नेताम (फरसगांव)  की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसमें सवार एक शिक्षक हरेंद्र उइके गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे केशकाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। 

तीनों शवों का केशकाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी ओर सर्व शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन ने प्रशासन से एक करोड़ रूपए मुआवजा देने की मांग की है।

कोंडागांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने भी शिक्षकों की मृत्यु पर दुख जताते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही है, वहीं कलेक्टर के निर्देशन पर केशकाल डीएफओ गुरुनाथन एन., जनपद सीईओ रामेश्वर महापात्र, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने मृत शिक्षकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी गई। 

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
उक्त घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द्र उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।

15-15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि कोंडागांव जिले में केशकाल में तीन निर्वाचन कर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण नियमानुसार 15 लाख रुपए प्रति कर्मी के मान से कुल 45 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news