बलौदा बाजार

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित हुआ जिला प्रशासन
09-Nov-2023 7:11 PM
गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित हुआ जिला प्रशासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिल पंचायत स्वीप नोडल अधिकारी नम्रता जैन के नेतृत्व में जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा को बड़ी उपलब्धि मिली है। जिले के 7 सौ से अधिक स्थानों में सवा लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर वल्र्ड रिकार्ड बनाया।

उक्त हस्ताक्षर अभियान महिला सशक्तिकरण बेटी है तो कल है, मतदान ही सही विकल्प है एवं स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान थीम पर आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संपन्न किया गया। जिसमें सभी ग्राम पंचायतों, नगरों के चौक चौराहों, स्कूलों, आंगनबाड़ी, विभिन्न शासकीय कार्यालयों में हस्ताक्षर कार्यक्रम किया गया। प्रशासन द्वारा चैलेंज को स्वीकार करते हुए आज जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्टस स्टेडियम बलौदाबाजार में गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस आवार्ड के एशिया प्रमुख डॉ. मनीष विश्वनोई ने अपने हाथों से कलेक्टर चंदन कुमार एवं जिला पंचायत नम्रता जैन को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,कसडोल विधानसभा आब्जर्वर डॉ. राजेन्द्र भारूड़, बलौदाबाजार एवं भाटापारा डॉ. अनीश शेखर, पुलिस आर्ब्जवर नजमुल होड़ा भी उपस्थित रहे। स्पोर्टस स्टेडियम में कलेक्टर-एसपी सहित सभी आला अधिकारियों ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान एवं महिला सशक्तिकरण बेटी है तो कल है, मतदान ही सही विकल्प है में शामिल होकर हस्ताक्षर कर सभी का प्रेरित किए।

इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प भी दिलाया गया। साथ ही पं. चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षण सुवा नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिए। इस मौके पर जिला संाख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग टिकवेन्द्र जाटवर, एनआईसी सत्यनारायण प्रधान, सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी, उप संचालक पंचायत सुरेश कंवर, सहायक परियोजना अधिकारी के के साहू सहित सभी जनपद सीईओ, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्टॉफ एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने दी बधाई

कलेक्टर चंदन कुमार ने उक्त आयोजन को बेहद सफल बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दिए। उन्होंने कहा कि आप सभी का मेहनत रंग लायी। आप सभी ने बहुत मेहनत कर इस उपलब्धि को हासिल किए। आगे भी भविष्य में इस तरह मेहनत कर समाज को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें।

गौरतलब है कि पूर्व में जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा 3 विभिन्न वर्गों में गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाडर््स से सम्मानित हो चुके हैं। इस तरह अब जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा 5 गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाडर््स बना लिए है। पूर्व में 11 जून 2022 को आयोजित सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई हेतु पुरूस्कार प्रदान किया गया है। जिसमें कुल 52 हजार 693 लोग एक साथ एक समय में शामिल हुए थे। इसी तरह हेलमेट जागरूकता के लिए 1 जुलाई 2022 को नियमित हेलमेट पहनने वालो का सबसे बड़ा सम्मान समारोह जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया। जिसमें 5 हजार 204 लोगो का सम्मान करने हेतु गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। साथ ही हेलमेट जागरूकता के लिए सबसे बड़ी रैली का आयोजन जिसमे एक स्थान पर 272 तथा जिले में विभिन्न स्थानों में कुल 7 हजार 263 लोग शामिल हुए जिसकों भी गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स बनाने का पुरस्कार प्रदान किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news