बलौदा बाजार

स्वतंत्रता सेनानी छत्रपाल सिरमौर ने शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष में किया जनसंपर्क
09-Nov-2023 7:15 PM
स्वतंत्रता सेनानी छत्रपाल सिरमौर ने शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 नवंबर। बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने जनआशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान बुधवार को बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के तिल्दा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

बीते मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाती एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छत्रपाल सिरमौर ने ग्राम पंचायत परसवानी में शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं कांग्रेस पार्टी के प़क्ष में जनसम्पर्क कर लोगों से शैलेश त्रिवेदी को विजयी बनाकर बलौदाबाजार में कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाने की अपील की। इसी क्रम में बुधवार को शैलेश नितिन त्रिवेदी ने किरना, हथबंद, टंडवा, जोता, भूरसूदा, परसदा, सरोरा, बुंदेली, साकरा, भूमिया, बेमता, ओटगन, बिलाड़ी गावों में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए एक समृद्ध बलौदाबाजार विधानसभा बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दे। शैलेश त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी के भरोसे का घोषणा पत्र के आधार पर समर्थन मांगा।उन्होंने लोगों से कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने इस बार भी गावँ गरीब किसान एवम जनसामान्य के हितों को ध्यान में रखकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है। जिसे भूपेश सरकार निश्चित रूप से पूरा करेंगी हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा है भूपेश बघेल की सरकार बनते ही हमारे किसानों को उनके कृषि ऋण से मुक्ति मिलेगी साथ ही उनकी उपज का दाम 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा।

जनसंपर्क के दौरान शैलेश त्रिवेदी के साथ राम गिडलानी, राजू शर्मा, बलदाऊ साहू, बंसत आडील, भोला वर्मा, धमेन्द्र वर्मा, राकेश नायक, अनुप नायक, रतनचंद, सोनम साहू, रूपकुमार साहू, विनोद नायक, बलराम वर्मा, दीपक बघेल, बिंदिया वर्मा, कृष्ण कुमार डहरिया, साधना वर्मा, हेमुराम वर्मा, नरेन्द्र यादव, रमेश साहू, दिलहरण निर्मलकर, नारायण वर्मा, दशरथ सोनवानी, हीरालाल पटेल, रमेश गेण्डरे, महेन्द्र निषाद, योगेन्द्र पटेल, डोमार साहू, प्रीति वर्मा, संजय, धमेन्द्र बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news