बलरामपुर

2 लाख के 14 गुम मोबाईल बरामद कर एसपी ने मालिकों को सौंपा
09-Nov-2023 7:34 PM
2 लाख के 14 गुम मोबाईल बरामद कर एसपी ने मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 9 नवंबर।
जिले में गुम हुए मोबाईलों को खोजने के लिए बलरामपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। आज पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बरामद किए गए 14 मोबाईलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपा। गुम हुए मोबाईलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा, उनके चेहरे खिल उठे। 

मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाईल यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान रखते हुए मोबाईल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस कर गुम मोबाईल रिकवर कर मोबाईल धारकों को वापस लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाईल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत साइबर सेल को मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर उनका तुरंत ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. सिंह ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी 14 गुम मोबाईलों को खोजकर उनके धारकों को वापस किया गया है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। 

बलरामपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत गुम हुए मोबाईल की खोज हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें 14 मोबाईल को विभिन्न क्षेत्रों में तलाश कर प्राप्त किया गया है जिसमें प्राप्त आवेदन में थाना रघुनाथनगर से 01, थाना पस्ता से 01, सामरीपाठ से 01, रामानुजगंज से 01, बलरामपुर से 03, वाड्रफनगर 01, राजपुर से 03, कुसमी से 02, कोरंधा से 01 मोबाईल प्राप्त हुआ है। जिसे आज दिनांक को उक्त 14 मोबाइल के वास्तविक धारकों की पुष्टि कर संयुक्त रूप से प्रार्थियों को बुलाकर उन्हें प्रदाय किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर,साईबर सेल प्रभारी सुश्री आराधना बनोदे एवं आरक्षक प्रशांत भगत, राजकमल सैनी, सुखलाल सिंह, मंगल सिंह जंघेल, राजकिशोर पैकरा, आकाश तिवारी, देवीशंकर देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news