बेमेतरा

मतदान दल ने घरों में जाकर कराया बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं से मतदान
11-Nov-2023 2:34 PM
मतदान दल ने घरों में जाकर कराया बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं से मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 नवंबर।
भारत एक ऐसा लोकतंत्र हैं जहां 18 वर्ष से लेकर अधिक उम्र के मतदाता अपने मनपसंद उम्मीदवार को किसी भी निर्वाचन में वोट देने, चुनने का स्वतंत्र अधिकार है। भारत निर्वाचन आयोग ने एक कदम आगे बढक़र 80 उम्र से अधिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए घर से मतदान करने की सुविधा दी है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को लेकर जिले की तीनों विधानसभा के लिए तकरीबन तैयारियाँ पूरी हो गयी है। शुक्रवार को 80 उम्र से अधिक 16 बुजुर्ग और 2 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। जिला मुख्यालय मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी संबंधित मतदाताओं के घर मतदान करने के लिए रवाना हुए। मतदान दल के साथ माइक्रो आब्जर्वर भी शामिल थे। 80 से अधिक उम्र के दिव्यांग मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से 4, बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्र. 69 बेमेतरा से 7 और विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 5, बुजुर्ग मतदाताओं ने इस खूबसूरत लोकतंत्र के लिए पुरें उत्साह के साथ मतदान किया वही बेमेतरा विधानसभा से 2 दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का घर से ही प्रयोग किया मतदान दलों ने निर्वाचन आयोग के दिशाा निर्देशानुसार पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के साथ मतदान की कार्रवाई को पूर्ण किया बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं सहित उनके परिजनो ने मतदान दल और निर्वाचन आयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 80 से अधिक उम्र के 4021 बुजुर्ग मतदाता है। इसमें महिला बुजुर्ग मतदाताओं कि संख्या 2548 और पुरूष बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1473 है। सबसे अधिक महिला बुजुर्ग मतदाता 1007 विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ में है। वहीं जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3345 है। जिसमें दिव्यांग महिलाओं की संख्या 1298 है। वही दिव्यांग पुरुष मतदाताओं की संख्या 2047 है।इनमें सिर्फ 2 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया है। शेष 3343 दिव्यांग मतदाता अपने - अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में जाकर मतदान करेंगें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news