बेमेतरा

शिविर में स्कूली बच्चों को शार्ट फिल्म दिखाकर दी कानून की जानकारी
11-Nov-2023 3:34 PM
शिविर में स्कूली बच्चों को शार्ट फिल्म  दिखाकर दी कानून की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 नवंबर।
सालसा द्वारा संचालित स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के पेनल अधिवक्ता राजेश शर्मा एवं पैरालीगल वालिंटियर्स चंद्रकिशोर सिंह, देवेंद्र यादव, मनीष कुमार साहू टुवेंद्र वर्मा, चेतन साहू सोनिया सिंह, पवन साहू द्वारा शासकीय पूर्व माध्य. शाला मोहम_ा, केशडबरी, परपोडा, सरस्वती शिशु मंदिर सिंह गौरी, किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुये, शार्ट फिल्म- द अंडर-18, गुड टच, बैड टच, टोनही प्रताडऩा, पॉक्सो एक्ट 2012 प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। साथ ही स्कूली छात्र - छात्राओं द्वारा विधिक जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को कानून के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। लीगल एड डिफेंस कौंसिल के अधिवक्तागण दिनेश तिवारी चीफ, मोतीलाल वर्मा, डिप्टी चीफ, असिस्टेंट गीता दास, अमन दुबे, प्रतिधारक अधिवक्ता, प्री-मैट्रीक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास एवं अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास बेमेतरा में विभिन्न कानूनी विषयों जैसे- शिक्षा का अधिकार, नेशनल लोक अदालत, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाईल्ड ट्रेफिकिंग, नालसा हेल्पलाईन 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 साईबर क्राईम आदि के संबंध जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news