कोण्डागांव

कलेक्टर ने सपरिवार बालगृह के बच्चों संग मनाया दीप उत्सव, बांटी मिठाइयां व पटाखे
11-Nov-2023 8:15 PM
कलेक्टर ने सपरिवार बालगृह के बच्चों संग मनाया दीप उत्सव, बांटी मिठाइयां व पटाखे

बच्चों से बातें कर किया उत्साहवर्धन, बच्चों ने सुनाया भजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 नवम्बर। धनतेरस पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले के महात्मा गांधी वार्ड स्थित बालक गृह एवं सरगीपाल पारा में स्थित बालिका गृह का सपरिवार भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों के साथ स्वल्पाहार करते हुए सभी से बातचीत की। बच्चे अपने मध्य जिले के प्रमुख अधिकारी को पाकर बहुत प्रसन्न दिखे।

कलेक्टर ने परिवार के साथ बच्चों को मिठाइयां बांटी, साथ ही पटाखे देते हुए केंद्र के अधीक्षकों को पटाखे जलाते वक्त बच्चों के साथ रहने और सावधानी पूर्वक पटाखे जलाने की सलाह दी। 

इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों से कलेक्टर ने मुलाकात कर सभी को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों ने उन्हें भजन सुनाया और सभी ने विश्व मंगलकामना से भगवान की आराधना की। 

बच्चों से कलेक्टर ने उनके भविष्य को लेकर प्रश्न किए, जिसमें किसी ने डॉक्टर, किसी ने पुलिस तो किसी ने आर्मी ऑफिसर बनने की इच्छा जताई। कलेक्टर द्वारा सभी को उनके भविष्य को लेकर प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। पढऩे की इच्छा रखने वाले बच्चों को नीट जीईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी एवं उच्च शिक्षा में मदद की भी बात कही गई।

बालिका गृह पहुंच कर उन्होंने बालिकाओं से मुलाकात कर सभी को मिठाइयां बांटी और सभी को पटाखे भी बांटे। यहां की बालिकाओं द्वारा खेलों में सर्वोत्कृष्ठ प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक पाने पर उन्होंने सभी का प्रोत्साहन किया और सभी को पढऩे के लिए भी प्रेरित किया। बालिकाओं ने खुल कर उनसे बातें की।

कलेक्टर ने भी सभी से पोषण तालिका अनुसार आहार एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और सभी को दीपावली के पर्व की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास विभाग एके बिस्वाल, बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news