बस्तर

सीआरपीएफ कैंप के स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत
16-Nov-2023 7:24 PM
सीआरपीएफ कैंप के स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 नवंबर। बस्तर जिले के करनपुर सीआरपीएफ कैंप में बने स्विमिंग पूल में डूबने से कल एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कैंप के साथ ही घर में मातम छा गया। आज बच्चे के शव को पीएम की जगह एंबांबिंग कर परिजन महाराष्ट्र ले गए।

मामले के जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार को सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन में कांस्टेबल के पद में पदस्थ राहुल राठौर का पुत्र पीयूष राठौर (4 वर्ष 8 माह) कैंप के अंदर बने स्विमिंग पूल के पास खेलने गया हुआ था। बच्चे को काफी देर तक नहीं दिखने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

इस दौरान पड़ोसी जवान से बच्चे के बारे में पूछताछ की, जहां उसकी खोजबीन शुरू की गई, वहीं कैंप के कुछ बच्चों ने बताया कि आए दिन कैंप के अंदर स्विमिंग पूल में सभी बच्चे नहाने व खेलने के लिए जाते हंै, जिसके बाद जब स्विमिंग पूल परिजन पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को औधे मुंह पानी में डूबा हुआ देखा, जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

 आसपास के जवानों का कहना था कि स्विमिंग पूल में काम चलने के कारण उसे ताला लगा दिया गया है, लेकिन बच्चे किस तरफ से पुल में गए, इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है।

इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं कैंप में मातम छा गया है। आज शव को एंबांबिंग करके परिजन महाराष्ट्र ले गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news