बस्तर

भावी पीढ़ी के लिए शहर की विरासत हाता ग्राउंड व सिटी ग्राउंड को संवार कर रखें-कलेक्टर
21-Nov-2023 9:49 PM
भावी पीढ़ी के लिए शहर की विरासत हाता ग्राउंड व सिटी ग्राउंड को  संवार कर रखें-कलेक्टर

बेहतर रखरखाव सहित समुचित उपयोग पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  21 नवंबर। जगदलपुर शहर के ह्रदय स्थल में स्थित हाता ग्राउंड और सिटी ग्राउंड शहर की विरासत है, इसे भावी पीढ़ी के लिए सजाकर और संवारकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बात कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में बस्तर स्टेडियम एवं खेल मैदान संचालन व संवर्धन समिति के हाता ग्राउंड एवं सिटी ग्राउंड उप समिति की बैठक में कही।

बैठक में हाता ग्राउंड एवं सिटी ग्राउंड के बेहतर रखरखाव सहित उपयोग के लिए विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया।

कलेक्टर विजय ने बैठक के दौरान कहा कि बस्तर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के  लिए शहर के इन दोनों खेल मैदान को अच्छा बनाकर रखना जरूरी है। जो अधोसंरचना बनाया गया है, उसे खिलाड़ी स्वयं अपना समझकर उपयोग करें। इस दिशा में सकारात्मक प्रयास हम सभी मिलकर करेंगे। 

कलेक्टर ने दोनों खेल मैदान में जरूरी अधोसंरचना विकास सहित आवश्यक रखरखाव के लिए नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में आवश्यक पहल किये जाने कहा। जिसके तहत ग्रास कटर मशीन, पानी की व्यवस्था,सुरक्षा गार्ड इत्यादि शामिल है।

 जगदलपुर शहर के उक्त दोनों खेल मैदान के विकास एवं रखरखाव के लिए उप समिति के सदस्यों ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे तथा दोनों खेल मैदान से सम्बंधित उप समितियों के सदस्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news