बेमेतरा

हरियाणवी छात्रों से रूबरू हुए, जानी उनकी भाषा व शैली
26-Nov-2023 3:42 PM
हरियाणवी छात्रों से रूबरू हुए, जानी उनकी भाषा व शैली

हरियाणा के यमुनानगर से शिक्षक व स्टूडेंट्स भी पहुंचे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
बेमेतरा, 26 नवंबर।
हरियाणा राज्य के यमुनानगर जिले से राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुजाफत कला के शिक्षक राकेश कुमार, अर्चना, कुमारी साक्षी देवी एवं वहां के विद्यार्थियों से शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा विकास खण्ड नवागढ़ जिला बेमेतरा के बच्चे रूबरू हुए।

शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा के विद्यार्थियों के द्वारा अपनी छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत अरपा पैरी के धार, राऊत नाच एवं सुआ नृत्य को प्रस्तुत किया गया। जिसे हरियाणा के बच्चों और शिक्षकों ने देखकर बहुत खुश हुए और उत्साहवर्धन भी किये। 

मुजाफत कला के बच्चों ने भी दो घूमर नृत्य अपने वेशभूषा के साथ प्रस्तुत की गई। जो बहुत ही सराहनीय थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों और बच्चों को जानने सुनने व बोलने का अवसर मिला। एक दूसरे की सभ्यता, संस्कृति, रहन सहन खान पान बोलचाल व्यवहार पहनवा आदि से एक दूसरे राज्य के बच्चों को शिक्षकों को जानने समझने का अवसर मिला। शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा के बच्चे अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की वेशभूषा में थे।

भाषा उत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका शीतल बैस ने आयोजित किया था। आगे तेलंगाना व राजस्थान सहित और राज्यों के शिक्षकों से संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा। स्टाफ के शिक्षक व प्रधानपाठक आर एस बैस की सहभागिता रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news