बस्तर

स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को बेहतर करने जोर
28-Nov-2023 10:32 PM
स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को बेहतर करने जोर

विस चुनाव मतगणना की तैयारियों की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 नवंबर।
कलेक्टर विजय दयाराम के.ने कहा कि शासन के योजनाओं को शिद्दत से क्रियान्वयन करवाना प्रशासन की जवाबदारी है। इसके लिए अधिकारियों को अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन हेतु कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। कलेक्टर ने महारानी और मेडिकल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

उन्होंने महारानी अस्पताल, मेडिकल अस्पताल परिसर के आसपास साफ-सफाई व 100 मीटर तक साइलेंस जोन घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, महारानी अस्पताल में सोनोग्राफी की सेवाएं हेतु कांकेर और दंतेवाड़ा से एक-एक रेडियोलाजिस्ट की सेवाएं सप्ताह में रोस्टर आधार पर सुनिश्चित करने निर्देशित किया और पोस्टमार्टम की सेवाओं को एक सप्ताह में पुन: शुरू करने के निर्देश दिए, कलेक्टर जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ले रहे थे,

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सीजीएमएससी के अधिकारी को परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को दूरूस्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने एनएचएम में भर्ती प्रक्रिया का भी संज्ञान लिया, मेडिकल अस्पताल में जूनियर चिकित्सकों व नेत्र सहायक को मोतियाबिंद के सर्वे में संलग्न करवाने कहा, उन्होंने कहा कि संघन मोतियाबिंद सर्वे कार्य के उपरांत उपचार को बढ़ाया जाए।
 
बैठक में सीजीएमएससी के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीजीएमएससी के कार्यों के लंबित निर्माण कार्य के लिए संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए धान खरीदी कार्य के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी द्वारा खरीदी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं, धान खरीदी को स्टेंगिंग का बारिश से बचाव हेतु तिरपाल से ढक़े होने, टोकन काटने में 70 प्रतिशत लघु व सीमांत किसान और 30 प्रतिशत बड़े किसान को प्राथमिकता देने कहा, इसके अलावा आनलाईन टोकन की स्थिति की समीक्षा कर बारदाने की स्थिति व सहीं प्रबंधन करवाना तथा पीडीएस बारदाने का आंकलन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एसडीएम को गिरदावरी के कार्य एवं खसरा पांचशाला के मिलाने करवाने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने धान खरीदी से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मिलरों के साथ अनुबंध, स्वीकृत, डीओ कटने की स्थिति, धान का उठाव करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बफर लिमिट से पहले डीओ काटने की स्थिति को सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल कटाई की स्थिति की भी समीक्षा की।

बैठक में विधानसभा निर्वाचन मतगणना की तैयारियों पर चर्चा किया। मतगणना के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था, मतगणना स्थल में मूलभूत व्यवस्था की तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया। कलेक्टर ने माह के अंत में रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों की पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय पर करने की आवश्यकता बताई, पालतू पशुओं के नस्ल सुधार करने के लिए पशुओं के बधियाकरण हेतु 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक अभियान चलाने के निर्देश दिए। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी को प्रतिदिन 300 पशुओं का बधियाकरण करने के लक्ष्य रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। उचित मूल्य की दूकान से सामग्री की राशि वसूली की स्थिति सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्य, सांसद एवं विधायक निधि, विशेष के द्वारा सहायता, जिला खनिज न्यास संस्थान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सामाजिक सहायता कार्यक्रम संचालित पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं करने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। पशु बाजार स्थल के लिए चिंहाकित स्थलों के विकास हेतु कार्ययोजना बनाने  सहित जमीन का चिंहाकन व नक्शा आबंटन करने के संबंध में चर्चा की। साप्ताहिक समीक्षा के प्रकरणों और समय सीमा की प्रकरणों पर चर्चा किया गया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news