बेमेतरा

मतगणना : 150 से अधिक अफसर-कर्मचारियों को ट्रेनिंग
29-Nov-2023 3:29 PM
मतगणना : 150 से अधिक अफसर-कर्मचारियों को ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 नवंबर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन की 3 दिसंबर को मतगणना होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है। 3 दिसंबर को बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा की मौजूदगी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में दो पालियों में 150 से अधिक मतगणना अधिकारी, कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया।

मतणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगायी जाएगी। इसके अलावा दो-दो टेबल डाक मतपत्र के लिए अलग से लगाई जाएगी। एक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर और मतगणना सहायक रहेंगे ।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सुनील झा ने मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतगणना की गिनती करने के लिए हर पहलू को बिन्दुवार बड़ी वरीयता से विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों के समस्याओं और जिज्ञासा का समाधान भी किया गया। इस मौके पर त्रिलोचन साहू और अनिल वर्मा ट्रेनर भी साथ थे।

कलेक्टर एल्मा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए मतगणना करायें। साथ ही मतगणना प्रक्रिया में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने अधिकारी, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग बिना चिंता कर मतगणना का कार्य करें। दिये गए प्रशिक्षण के अनुसार मतगणना कराए। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो तुरंत अपने रिटर्निंग ऑफिसर या नोडल अधिकारी के संज्ञान में लाकर उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना के लिए लगाई गई है वह निर्धारित समय पर अपने कार्य करने के लिए उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना कर्मी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा तंबाकू और धूम्रपान जैसी सामग्री साथ नहीं ले जा सकेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news