बलरामपुर

फौजी बता मकान मालिक से 3 लाख की ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
29-Nov-2023 8:21 PM
फौजी बता मकान मालिक से 3 लाख की ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

  2 माह से नाम बदलकर रह रहा था  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 29 नवंबर। राजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति  दो माह से अपना नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस ने संदिग्ध रूप से रह रहे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। उक्त व्यक्ति विगत दो माह से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 के बरहा पतरा में  फौजी बताकर रह रहा था और मकान मालिक से ही तीन लाख की धोखाधड़ी की।

पुलिस  के अनुसार प्रार्थी वार्ड 03 निवासी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितंबर 2023 में इसके पास एक व्यक्ति आया और बोला कि मैं आर्मी का फौजी हूँ, शंकरगढ़ में जॉब करता हूँ, तथा अपना नाम शेखर कुमार दुबे बताया तो उसे रहने के लिए अपना मकान किराये पर दे दिया। 

 रहते-रहते आरोपी मकान मालिक के साथ घुल मिल गया तथा उसे परिवार का सदस्य की तरह मानने लगा। फिर एक दिन आरोपी मकान मालिक से बोला कि मेरे घर में मां का तबियत खराब है, पैसे की जरुरत है, बोलकर मकान मालिक से लगभग 3 लाख रुपये का ठगी कर लिया। 

28 नवंबर को जब मकान मालिक को पता चला कि उसका वास्तविक नाम मुस्ताक अंसारी (39 वर्ष) बिडाण्डा थाना मझिआंव जिला गढ़वा (झारखण्ड) का रहने वाला है, तब उसने थाना राजपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह तत्काल स्वंय मामले की तहकीकात में लिए राजपुर पहुंचे जहाँ मामले में एक एक बारीकियों की जाँच पड़ताल की। 

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पूर्व में ही जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय रूप से बाहर से क्षेत्र में आकर किराये में रहने वाले बाहरी व्यक्ति व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने एवं मकान मालिकों से किराये का फार्म भरकर थाना में जमा कराने हेतु आदेश दिया गया था।  इस मामले में राजपुर पुलिस द्वारा आरोपी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मुस्ताक अंसारी से ठगी के रकम से खरीदा हुआ एक मोटर सायकल तथा 2 मोबाईल को जब्त किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news