रायपुर

10-12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में और नतीजे जून में
01-Dec-2023 3:57 PM
10-12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में और नतीजे जून में

संसदीय चुनाव की वजह से मूल्यांकन में होगी देरी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। 
माशिमं की 10-12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं तो परंपरानुसार समय पर मार्च में हो जाएंगी,लेकिन नतीजे कुछ देरी से आने की संभावना रहेगी। नतीजे देश के संसदीय आम चुनाव के बाद ही आ सकते हैं।

माशिंम के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक परीक्षा समय सारिणी का फैसला अगले सप्ताहांत तक हो जाएगा। वैसे ये परीक्षाएं मार्च  में खत्म कर ली जाएंगी। उसके बाद मूल्यांकन या तो देर से शुरू होंगी या दो चरणों में कराया जाएगा । क्योंकि संसदीय चुनाव के लिए अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ में मतदान होना है। इसके लिए न केवल स्कूल मतदान केंद्र के रूप में अधिग्रहित होते हैं बल्कि मूल्यांकनकर्ता शिक्षक मतदान दलों में नियुक्त होते हैं । इन्हें पहले ट्रेनिंग में जाना होता है और फिर मतदान कराने। ऐसे में उनकी वापसी के बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो जाएगा। इस वजह से माशिमं नतीजे भी मई के बजाए जून तक घोषित कर पाएगा । 

बहरहाल मंडल ने इन दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का समय निर्धारित कर दिया है। माशिमं सचिव प्रो. विजय गोयल के मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 31 जनवरी तक लेने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है ।

रविवि की पूरक परीक्षाओं के नतीजे, बीकॉम-3 में 732 पास, 57 फेल व 344  पूरक

रविशंकर विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षाओं के नतीजों का सिलसिला शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बीकॉम तृतीय वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष और बीपीई पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र श्चह्म्ह्यह्वह्वठ्ठद्ब1.द्बठ्ठ या श्चह्म्ह्यह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर अपना रिजल्ट देख सकते है। 27 अक्टूबर से पूरक परीक्षा शुरू हुई थी। 29 नवम्बर तक चली थी, जिसमें 35 हजार छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। सप्लीमेंट्री एग्जाम में इस बार बीकॉम तृतीय में 1132 छात्र शामिल हुए, 732 पास और 57 फेल व 344 को पूरक का अंतिम मौका दिया गया। बीसीए द्वितीय वर्ष में 390 छात्र छात्राएं पूरक में शामिल, 205 पास,185 को अंतिम मौका मिला है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news