बलरामपुर

दिग्गज आदिवासी नेता और रामानुजगंज से विधायक चुने गए रामविचार का सियासी सफर
04-Dec-2023 8:12 PM
दिग्गज आदिवासी नेता और रामानुजगंज से विधायक चुने गए रामविचार का सियासी सफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। हाई-प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. तिर्की को लगभग 30 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की है।

रामविचार नेताम भाजपा के कद्दावर आदिवासी चेहरा है, जिनकी पहचान प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक है। नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं साथ ही राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।रामविचार नेताम सन 1990 से लेकर 2013 तक विधायक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी,उस दौरान अहम मंत्रालय के मंत्री भी रहे हैं, पहले यह विधानसभा पाल के नाम से जाना जाता था।

किसान परिवार में जन्मे नेताम ने संघर्ष से पाई सफलता

पिछड़े क्षेत्र सनावल में एक किसान परिवार में जन्मे रामविचार नेताम ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में शुरू की जिसके बाद रामचंद्रपुर से आठवीं बोर्ड की परीक्षा पास कर हाईस्कूल की पढ़ाई करने के लिए रामानुजगंज आ गए. उस समय यह पूरा क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ पहुंचविहिन था और आसपास 50 किलोमीटर के क्षेत्र में सिर्फ रामानुजगंज में हाईस्कूल हुआ करता था। रामानुजगंज छात्रावास में रहकर उन्होंने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की थी. नेताम कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए अंबिकापुर चले गए. जहां उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।

1990 में लड़ा था पहला विधानसभा चुनाव

रामविचार नेताम ने शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र देकर 1990 में तत्कालीन पाल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जिसके बाद लगातार 1993, 1998, 2003, 2008 में विधानसभा चुनाव जीता 2013 तक रामानुजगंज विधानसभा सीट से विधायक रहे।

10 साल तक बीजेपी सरकार में रहे मंत्री

रामविचार नेताम 2004 में पहली बार आदिम जाति कल्याण विभाग और राजस्व विभाग के मंत्री बने।2005 से लेकर 2008 तक गृह जेल एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रहे. लगातार 2013 तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विधि विधायी कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं आयाकट विभाग के मंत्री रह चुके हैं।

2016 से 2022 तक रहे राज्यसभा सांसद-

नेताम 2016 से लेकर 2022 तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय सचिव के पद पर भी संगठन का जिम्मा संभाल चुके हैं और एक लंबा राजनितिक अनुभव हासिल कर चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news