रायपुर

बुलडोजर की स्पीड बढ़ी-जब्बार नाला, राजीव भवन, तहसील दफ्तर, डीकेएस-मेकाहारा में कब्जे हटे
06-Dec-2023 3:54 PM
बुलडोजर की स्पीड बढ़ी-जब्बार नाला, राजीव भवन, तहसील दफ्तर, डीकेएस-मेकाहारा में कब्जे हटे

जब्बार नाला के पास बिना जमीन खरीदे कांग्रेस नेता ने ताना था दो मंजिला कॉम्पलेक्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
राजधानी में बुलडोजर ने पकड़ी स्पीड। प्रशासन  ने अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया। आज दिनभर सभी जोन में कार्रवाई की गई। इस तोडफ़ोड़ के लिए बनाए गए विशेष दस्ते ने बीटीआई शंकर नगर, राजीव भवन, मेकाहारा, डीकेएस और संजय नगर इलाके में रोड पर कब्जा कर खड़े गुमटियों को जब्त किया। सबसे बड़ी कार्रवाई सुबह सुबह जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनी दुकानें की जमींदोज कर दी गईं। भारी पुलिस बल मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया। बहते नाले से तीन -चार मीटर दूर करीब तीस हजार वर्ग फीट भूखंड पर अवैध कब्जा कर दुकाननुमा दो मंजिला भवन खड़ा कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां दुकाने खुल जाती। यह इलाका खम्हारडीह से विधानसभा जाने वाली वीआईपी रोड की टर्निंग से लगा हुआ है। यह अवैध निर्माण कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने, यह जमीन खरीदे बिना ही कर दिया था। इसका नक्शा भी पास है या नहीं ,इसकी जानकारी नहीं है । और इस निर्माण को अनुमति किसने दी, यह आश्चर्य और नियम कानून को ठेंगे पर रखने जैसा है। 

सुबह, निगम का अमला दो जेसीबी और दो क्रेन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ  वहां पहुंच कर पूरे भवन को तोड़ा। इस दौरान जमीन,भवन या मालिकाना हक रखने वाला कोई व्यक्ति विरोध करने वहां नहीं पहुंचा।  निगम सूत्रों ने बताया कि यह अभियान शहर के अन्य इलाकों में भी चलेगा। हमने ऐसे सारे निर्माणों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है। जो परीक्षण के बाद कार्रवाई के लिए क्रमश: निर्देशित करेगा।

रोड काटकर बनी 12 दूकानें घराशायी

बुलडोजर ने संजय नगर डामर सडक़ के आधे हिस्से पर नीव डालकर बनाई गई 12  दुकानों को धराशायी किया।आज से 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सडक़ को आधा कर ,आधे सडक़ पर दुकानें बना ली  गयीं थी । 

बुलडोजर कार्रवाई पर नेता आमने-सामने 

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा जो इस प्रकार अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में रायपुर में और आसपास जो अवैध कब्जे थे प्रशासन समझ गया है। अच्छी बात है अभी कोई सरकार नहीं है तो आदेश अधिकारी को लेकर कोई सवाल नहीं होता। सरकार के मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि जिन अफसरों पर इन्हें रोकने की जिम्मेदारी थी,उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की। हमारा लक्ष्य शहर विकसित होना चाहिए। अवैध ठेले गुमटियों पर कहा कि घोषणा पत्र में हमने भय मुक्त प्रशासन की बात कही है। लॉ एंड आर्डर बरकरार रहना चाहिए। दूसरी ओर इन कार्रवाई को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि विशेष जाति के लोगों को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पूछा 15 साल तक भाजपा ने कितने लोगों का मकान तोड़ा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news