बलौदा बाजार

स्ट्रीट लाइट नहीं, हो रहे हादसे
08-Dec-2023 9:05 PM
 स्ट्रीट लाइट नहीं, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। ग्राम अमेरा में दो प्रमुख तिगड़ा चौक है, जहां रोजाना हजारों लोग आना-जाना करते हैं। सूचना बोर्ड की ओर रात्रि में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।  आए दिन छोटे-मोटे दुर्घटनाएं होते रहते हैं, स्पीड लिमिट बोर्ड बेहद जरूरी है,जिसे देख वाहन चालक स्पीड कम कर सकें।

अमेरा के तिगड़ा और स्ट्रीट लाइट जरूरी अमेरा से कांजी बायपास रोड और बलौदाबाजार में रोड तिगड़ा पड़ता है और अमेरा के लास्ट में अमेरा से रायपुर रोड और अमेरा से दत्तान तरफ जाने वाली रोड वहां भी शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, जहां आए दिन छोटे-मोटे दुर्घटनाएं होती रहती है।

पूर्व में बड़ी दुर्घटना घट चुकी है। जिससे दो लोग नाथूराम यादव नीलकंठ वर्मा की अलग-अलग गाडिय़ों के चपेट में आने से हो चुकी है। पूर्व में ट्रेलर, ट्रक, टक्कर जैसे बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी है। सीमेंट संयंत्र में चलने वाली बहुत से गाडिय़ों रोजाना आना-जाना करती है। रोजाना बच्चे व युवा बुजुर्ग टहलने निकलते हैं स्ट्रीट लाइट नहीं होने से बड़ी घटनाएं का खतरा बना रहता है। रात्रि में तिगड़ा चौक पर सिर्फ आने-जाने वाली गाडिय़ों के लाइट के सहारे पर रोड का पता चलता है नहीं तो अंधेरा ही नजर आता है।

वाहनों की रफ्तार में कमी नहीं ग्राम ज्यादातर डेली और जरूरतमंद दुकान स्कूल रोड किनारे ही है। अमेरा रोड में होने के कारण डेली रायपुर से बलौदाबाजार बलौदाबाजार से रायपुर हजारों गाडिय़ां माल लोड कर सफर करती है। स्पीड लिमिट बोर्ड नहीं होने के तेज रफ्तार में वहां आना-जाना करती है। स्पीड लिमिटेड बोर्ड के अभाव और ब्रेकर के अभाव में गाडिय़ों भारी स्पीड में गुजरती रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news