बलौदा बाजार

चैतन्य कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
09-Dec-2023 2:21 PM
चैतन्य कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 दिसंबर।  विश्व एड्स दिवस के अवसर पर चैतन्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन पामगढ़ में एचआईवी एड्स के विषय पर रोल प्ले और जागरूकता सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी वरिष्ठ प्राध्यापक नरेंद्रनाथ गुरिया, चंचल यादव, मुख्य मुख्य वक्ता के रूप में पामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. पूनम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को लाल रंग का रिबन लगा कर किया गया।

प्रारंभ में कार्यक्रम के समन्वयक बी.एड के कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती चंचल यादव ने विश्व एड्स दिवस के महत्व व प्रासंगिकता से अवगत कराते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया। संचालक वीरेंद्र तिवारी ने विश्व एड्स दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि यह एक जागरूकता अभियान है जो विश्व के स्वास्थ्य और सामाजिक पहलुओं को परिभाषित करता है। यह हमें इस घातक बिमारी से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।

 वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नरेंद्रनाथ गुरिया ने प्रस्तावना को जागरूकता की पहल बताते हुए कहा कि जागरूकता के साथ जिम्मेदारी भी प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व एड्स दिवस के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जागरूक किया। मुख्य वक्ता डॉ. पूनम यादव ने अपने उद्बोधन में एचआईवी, एड्स, इसके महत्व के बारे में बताया और समानता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कॉलेज के महिला/पुरुष छात्रों और शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य और जागरूकता पर एक प्रश्न सत्र भी लिया। सभी पुरुष और महिला प्रशिक्षु और शिक्षक इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

 डॉ. पूनम यादव ने हर वर्ष विश्व एड्स दिवस मनाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एचआईवी/एड्स के विश्वव्यापी आंकड़ों, एचआईवी/एड्स से पीडि़त लोगों के लिए संचरण के तरीके, उपचार और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में बताया।

उन्होंने एचआईवी/एड्स के रोगियों की देखभाल में नर्सिंग मुद्दों और एचआईवी से पीडि़त रोगियों की नर्सिंग देखभाल के दृष्टिकोण पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपना क्लिनिकल अनुभव साझा किया और बताया कि समाज में एचआईवी से पीडि़त लोगों के लिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए गोपनीयता कैसे बनाए रखी जाए। इस सत्र में सभी बीएड विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

छात्रों ने नाटक के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक, रूढि़वादी पहलूओं से अवगत कराया कि किस तरह एच आई वी पीडि़तों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पोस्टर के माध्यम से विश्व एड्स दिवस से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सुश्री लीना यादव , सहायक प्राध्यापक ने किया और अतिथियों का आभार चंचल यादव, विभाग के प्रमुख, चैतन्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन पामगढ़ के द्वारा किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाने में बी.एड महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और प्रिय छात्रों का बहुत बड़ा योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news