बलौदा बाजार

जिले में शीघ्र शुरू होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान
09-Dec-2023 2:47 PM
जिले में शीघ्र शुरू होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान

तैयारी पर अफसरों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 दिसंबर।  भारत सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं की पहुंच लक्षित व्यक्तियों एवं समूहों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक करने हेतु देशभर में जागरूकता अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू किया गया है। इसके तहत बलौदाबाजार जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान शीघ्र शुर होगा। कलेक्टर ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अभियान की तैयारी के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले को एक एलईडी प्रचार वाहन आवंटित किया गया है। इस वाहन के लिए रूट चार्ट निर्धारित की जाएगी जो निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर योजनाओं का प्रचार -प्रसार करेगी। इसके साथ ही उस स्थल पर हितग्राहियों को विभागवार जानकारी प्रदान किया जाएगा तथा योजना से लाभान्वित भी किया जाएगा। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर समन्वय समिति गठित की जाएगी।

उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जारी निर्देशानुसार आवश्यक तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत 9 दिसंम्बर 2023 को अपरान्ह 12:30 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कार्यक्रम में ऑनलाईन जुडऩे के लिए कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायतों में होंगे विविध आयोजन

 विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रमों का अय्योजन किया जाएगा।

इसमें कार्यक्रम स्थल पर पहले स्वागत, प्रधानमंत्री के रिकॉर्डेड संदेशों का श्रवण,विकसित भारत संकल्प, मेरी कहानी मेरी जुबानी,सतत कृषि क्रियाकलाप, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत धरती कहे पुकार के, स्वचछता गीत,ऑन स्पॉट क्विज, ऑन स्पॉट सर्विस अंतर्गत, हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के नए पंजीयन,केसीसी पंजीयन भी होगा।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजागरूकता अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत किया है। यह अभियान 26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा।

 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news