बलौदा बाजार

कृषि विज्ञान केंद्र में सुना विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रधानमंत्री का संवाद
09-Dec-2023 7:14 PM
कृषि विज्ञान केंद्र में सुना विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रधानमंत्री का संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सुना गया। कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण को प्रोजेक्ट के माध्यम से देखने व सुनने की व्यवस्था यहां की गई थी। संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अनेक राज्यो से ऑनलाइन जुड़े विभिन्न योजनाओं के कई हितग्राहियों से सीधा संवाद किया तथा हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये।

प्रधानमंत्री ने अपने सबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ऐसे लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जो योजनाओं के लाभ से वंचित थे। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में अब तक करीब 1.50 लाख लोगों ने अपने अनुभव साझा किया है। इस यात्रा से देश के 40 हजार गांव के 1.50 करोड़ लोगों तक पहुंचना है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का स्वागत लोग दिल खोलकर कर रहे है जो अदभुत है। स्कूली बच्चे रंगोली बनाकर इसका स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि जिस गांव में यह गाड़ी पहुंचे तो वहां बच्चे,युवा एवं बुजर्गों को जाना चाहिए। किसी योजना से वंचित लोगों को ऑन स्पॉट पंजीयन किया जाता है।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा जल्द शुरू होगा। इसके अंतर्गत वाहन भी जल्द आने वाली है।प्रत्येक दिन दो कार्यक्रम 4 -4 घंटे का होगा। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत पात्र लोगों को दिलाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना आदि योजनाओं से वंचित लोगों का पंजीयन किया जाएगा।

इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र ,कृषि विभाग एवं बैक के अधिकारियों के द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में खाद्य विभाग, कृषि विभाग, आयुष विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टाल भी लगाए गए थे।

इस अवसर पर एसडीएम भाटापारा नरेन्द्र बंजारा, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अंगद सिंह राजपूत, उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ एलएस ध्रुव सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news