बलौदा बाजार

ऑनलाइन ठगी की रकम वापसी के तात्कालिक प्रयास में मिली सफलता
09-Dec-2023 7:25 PM
ऑनलाइन ठगी की रकम वापसी के तात्कालिक प्रयास में मिली सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 दिसंबर। ऑनलाइन ठगी की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 बैंकों का खाता नंबर फ्रीज कराया गया। न्यायालय द्वारा 24 घंटे के पूर्व ही होल्ड की गयी रकम को पीडि़ता के खाते में वापस करने के संबंध में लिखित आदेश क़ो जारी कराया गया। उक्त आदेश की प्रति को पीडि़ता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अफसरों ने आज प्रदान किया।

  प्रार्थीया कंचन बंछोर असिस्टेंट आफिसर निवासी अल्ट्राटेक सिमेंट फैक्ट्री हिरमी थाना सुहेला ने 5 दिसंबर  को थाना सुहेला में जानकारी दी कि अज्ञात मो.नं. से एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्लाक करने के संबंध में फोन आया था, आरोपी द्वारा पीडि़ता क़ो ्रठ्ठ4ष्ठद्गह्यद्मड्डश्चश्च डाउनलोड करने को कहा गया, उसके बाद गुगल में ह्यड्ढद्बष्ड्डह्म्स्र.ष्शद्व लागिन कराके कार्ड ब्लाक करने के लिए प्रोसेस कराया गया। पेटीएम से रकम 98907 रू. डमी-एकाउंट में ट्रांसफर कराया,जो असफल होने से फोन पे के द्वारा 49907, 49907 रू. ट्रांसफर कराया, प्रार्थीया के क्रेडिट कार्ड से रकम 33132 रू. भी ट्रांसफर कर लिया। इस प्रकार कुल 132946 रू का अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा ठगी कर लिया गया।

जिस पर थाना सुहेला द्वारा तत्काल सायबर सेल बलौदाबाजार एवं वरिष्ठ कार्यालय को सूचना दिया गया व उनकी मदद से सायबर पुलिस पोर्टल में ठगी की जानकारी को विधिवत अपडेट किया गया तथा समय पर Acknowledgement No. प्राप्त किया गया। जिस पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई करते हुए 4 बैंकों का खाता नंबर फ्रीज कराया गया। कुल 99814 रू को त्वरित कार्यवाही परिणाम स्वरूप होल्ड कराया जा सका।

आरोपी द्वारा पीडि़ता से प्राप्त फ्राड रकम को 20 अलग-अलग बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया था, जिस पर सायबर सेल बलौदाबाजार एवं सुहेला पुलिस के विशेष निवेदन पर माननीय न्यायालय द्वारा 24 घंटे के पूर्व ही होल्ड की गयी रकम को पीडि़ता के खाते में वापस करने के संबंध में लिखित आदेश क़ो जारी कराया गया, उक्त आदेश की प्रति को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीडि़ता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज विधिवत प्रदान किया गया।

आदेश प्रदान करते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी, नकुल ठाकुर थाना प्रभारी सोहेला तथा सर्विलांस टीम के सक्रिय प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक नारायण देवांगन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news