बलौदा बाजार

इंद्राणी और कन्हैया को मानद डॉक्टरेट अलंकरण
11-Dec-2023 3:44 PM
इंद्राणी और कन्हैया को मानद डॉक्टरेट अलंकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 दिसंबर। भाटापारा निवासी शिक्षक द्वय इंद्राणी साहू ‘सांची’ एवं कन्हैया साहू ‘अमित’ को दिल्ली से डॉक्टरेट के मानद अलंकरण से अलंकृत किया गया।

 8 दिसम्बर को फरीदाबाद स्थित यूनिवर्सिटी से छत्तीसगढ़ के इन दो शिक्षकों को हिंदी  साहित्य में छंद के क्षेत्र में उत्तरोत्तर उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘डॉक्टरेट’ की उपाधि प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामावतार शर्मा अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, विशिष्ट अतिथि गनागल्ला डॉ. विजय कुमार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक, विशेष अतिथि डॉ. अभिजीत राय चौधरी, अतिथि डॉ. कॉनडीसेट्टी सुरेश बाबू जनरल सेक्रेटरी ऑफ आंध्रप्रदेश के संयुक्त हाथों से यह अलंकरण दिया गया।

विदित हो कि इन दोनों शिक्षकों ने शिक्षा में नवाचारों को अपनाकर अपने विद्यालयीन कार्यों में सराहनीय प्रयास किए हैं। इसके साथ ही इन दोनों ने साहित्य लेखन में छंदबद्ध मौलिक सृजन  में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इनके समस्त योगदानों को देखते हुए इन्हें ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इनके इस उपलब्धि पर समस्त आत्मीयजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

 बलदेव भारती सर, नरेन्द्र वर्मा सर, अजय अमृतांशु , मुकेश शर्मा  एवं अभिव्यक्ति साहित्य परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई ज्ञापित किए हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और समस्त शिक्षक संवर्ग ने इन्हें हार्दिक बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news