बलौदा बाजार

दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल को 17वाँ राष्ट्रीय गणित सम्मेलन की मेज़बानी करने मौका
11-Dec-2023 3:47 PM
दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल को 17वाँ राष्ट्रीय गणित सम्मेलन की मेज़बानी करने मौका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 दिसंबर। खम्हरिया भाटापारा स्थित दिल्ली वल्र्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 30 व 31 दिसम्बर को दो दिवसीय 17वाँ नेशनल मैथ्स कन्वेंशन का ऐतिहासिक आयोजन होगा।

अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है कि दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल इस अद्भुत एवं ऐतिहासिक राष्ट्र स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी की मेज़बानी करेगा। यह अविस्मरणीय ‘नेशनल मैथ्स कन्वेंशन’ विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी शर्मा, सह- प्रबंधक संदीप गोयल तथा प्रधानाचार्य योगेश पोपट के मार्गदर्शन में कराया जाएगा।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के इतिहास में दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल पहला ऐसा विद्यालय होगा, जहाँ पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मैथ्स कन्वेंशन (गणित सम्मेलन) कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि गणित के इस विशाल सम्मेलन में इसरो के दस से अधिक वैज्ञानिक शामिल होंगे, जो गणित विषय पर विशेष रूप से बातचीत करेंगे।

30 दिसम्बर को शुरू होने वाले इस इवेंट में देश के लगभग सभी राज्यों के कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के 300 से अधिक विद्यार्थी तथा उनके सलाहकार भाग लेंगे।

 इस दो दिवसीय नेशनल मैथ्स कन्वेंशन में लगभग 1200 से 10,000 दर्शकों के उपस्थिति की आशा जताई गई है। 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे कार्यक्रम की ओपनिंग सेरीमनी (उद्घाटन) प्रबंधक अश्विनी शर्मा, सह-प्रबंधक श्री संदीप गोयल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश पोपट के कुशल नेतृत्व में होगा।  शाम को 6 से 8 बजे कल्चरल इवेंट (सांस्कृतिक कार्यक्रम) होगा जिसमें विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थी अपने-अपने राज्यों के पारंपरिक परिधानों की प्रदर्शनी करेंगे। 31 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे क्लोजिंग सेरीमनी का आयोजन किया गया है। बाहर से आ रहे विद्यार्थियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था विद्यालय में ही की गई है।

इस महासम्मेलन की सकुशल सफलता के लिए प्रमुख रूप से प्रबंध तंत्र, प्रधानाचार्य योगेश पोपट तथा विद्यालय के सभी शिक्षक रूपरेखा तैयार करने में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news