रायपुर

चोर ई-रिक्शा के पहिए, लैपटॉप और आलमारी से नगदी ले भागे
15-Dec-2023 3:52 PM
चोर ई-रिक्शा के पहिए, लैपटॉप और आलमारी से नगदी ले भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 दिसंबर।
राजधानी में पुलिस की देर रात से लेकर सुबह तडक़े धर पकड़ अभियान के बावजूद गुंडई, और चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। पांच थाना इलाके से अज्ञात चोर सूने मकान से नगदी-जेवरात और पार्किंग से बाइक-स्कूटी चोरी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने इन मामलों में चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जूटी है। 

चोरी की तीन घटनाओं में चोर ई रिक्शा के पहिए, लैपटॉप और आलमारी से नगदी ले भागे। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक चोर  महावीर नगर स्थित बालाजी सेल्स के सामने खड़े माल वाहक ई रिक्शा सीजी 04-पीएफ 8343 के तीनों चक्के निकाल गए। इनकी कीमत 10 हजार बताई गई। 27 नवंबर की रात हुई चोरी की चंचल दास ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई ।  उधर खरोरा पुलिस ने भी चोरी का मामला दर्ज किया है । ग्राम खौली नहरपार निवासी बिरजु दास (36) के सूने मकान में घुसकर चोर  आलमारी में रखे ,10 हजार रूपए ले भागे। कल दिन में हुई चोरी की रात 11 बजे  बिरजु की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

मौदहापारा पुलिस के मुताबिक मेकाहारा से लगे एसआईएचएफडब्लू आफिस  से 13 दिसंबर की शाम से 14 के पूर्वान्ह 11.30 बजे के बीच अज्ञात चोर डॉ कौशल प्रसाद निराला(57) के कमरे से डेल कंपनी के दो लैपटॉप ले भागे। इनकी कीमत 40 हजार रूपए बताई गई है।

प्रोफेसर कॉलोनी से दो लाख के जेवर-नगदी पार

पुरानी बस्ती थाना इलाके में मलसाय तालाब प्रोफेसर कालोनी के एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़ कमरे में रखा 1 लाख का जेवर और 90 हजार नगदी की चोरी हो गई। राहुल जोशी ने इस बात की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाना में की। पुलिस ने घटना की जांच कर अज्ञात चोर क खिलाफ 457, 380 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। 

वहीं गोलबाजार और मौदहापारा थाना क्षेत्र में लालगंगा शॉपिंग मॉल की पार्किंग, पीजी ब्वॉज हास्टन मेकाहारा से बाइक चोरी की खबरे आ रही है। 
पुलिस ने बताया कि गोलबाजार इलाके के लालगंगा शॉपिंग मॉल  में 15 दिन पहले वहां काम करने वाली राजेश्वरी निर्मलकर की स्क्ूटी चोरी होने की लिखित आवेदन किया था। जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल कर वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे फुटेज से आरोपी की पहचान कर तलाश कर रही है।

देरी से एक्शन लेने के सवाल पर पुलिस ने कहा कि पुलिस शिकायत मिलते उसकी पुष्टी कर कार्रवाई करती है। कभी-कभी शहर के भीड़भाड़ इलाके में लोग नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा कर देते है। जिसकी वजह से यातायात इन वाहनों को टो कर ले जाती है। जिसके बाद वाहन के मालिक चोरी के शक में अपनी शिकायत दर्ज कराते है। लेकिल राजेश्वरी निर्मलकर के मामले में पुलिस ने पूछताछ कर सीसीटीव्ही फुटेज से चोरी की पुष्टि कर अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कर तलाश में जुटी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news